एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सेगमेंट की होंगी कारें

एमजी मोटर इंडिया ने आज इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में अपने 14 वाहनों को प्रदर्शित करेगी। इन 14 वाहनों में कंपनी की हैचबैक, सेडान और यूवी कारें शामिल होंगी।

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

इन तीनों सेगमेंट के अंतर्गत कंपनी इंटरनेट, इलेक्ट्रिक और ऑटोनोमस कारों को प्रदर्शित करेगी। जानकारी के अनुसार ऑटो एक्सपो में कंपनी की ब्रिटिश ऐतिहासिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद और भविष्य के लिए तैयार की जा रही कारों को प्रदर्शित किया जाएगा।

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

ऑटो एक्सपो में कंपनी की रणनीति के बारे में बताते हुए एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव छाबा ने कहा कि "एमजी मोटर लंबे समय से भारत में पर्यावरण के लिए सुरक्षित मोबिलिटी को तलाशने का प्रयास कर रही है।"

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

उन्होंने कहा कि "इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम बेहतर तकनीकी नेतृत्व को स्थापित करेंगे और भारतीय ऑटोमोटिव जगत में अपनी स्थिति को और मजबूत करेंगे। इस ऑटो एक्सपो में हमारी उपस्थिति भविष्य की तकनीक को भारत में विकसित करने के लिए होगी।"

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

माना जा रहा है कि ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी अपनी विजन-आई कॉन्सेप्ट कार को प्रदर्शित कर सकती है, जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी की एक एमपीवी हो सकती है।

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

अगर एमजी मोटर इस एमपीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करती है तो इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से हो सकता है।

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

बता दें कि दिसंबर 2019 में एमजी मोटर ने भारत में 3,021 यूनिट बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अगर जुलाई 2019 से अब तक की बात करें तो कंपनी ने अब तक 15,930 यूनिट की बिक्री की है।

एमजी ऑटो एक्सपो में पेश करेगी 14 वाहन, सेडान, हेचबैक और यूवी सैगमेंट की होंगी कारें

आपको बता दें कि एमजी मोटर के पूरे भारत में 150 सर्विस और डीलरशिप मौजूद है। कंपनी मार्च 2020 तक इसे 250 सर्विस और डीलरशिप तक पहुंचाना चाहती है। फिलहाल एमजी मोटर अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को 27 जनवरी को लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor will showcase 14 model at Auto Expo, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X