MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

एमजी मोटर भारत में अपने पैर जमा चुकी है,अब तक कंपनी तीन मॉडल ला चुकी है। एमजी मोटर पाकिस्तान में जल्द ही एचएस एसयूवी को लाने वाली है, इससे पहले ही कंपनी को 10,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और कंपनी वहां अपनी पैर जमाने के लिए देख रही है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

वैसे तो पाकिस्तान का बाजार यूरोप, चीन व भारत के लिहाज से बहुत छोटी है लेकिन कंपनी वहां भी पैर जमाने के लिए देख रही है। एमजी मोटर अपनी एचएस एसयूवी को दिसंबर में उतारने वाली है लेकिन उससे पहले ही इसे 10,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उनके एसयूवी की मांग खूब चल रही है। इसके साथ ही एमजी मोटर लोकल प्रोडक्शन की भी तैयारी कर रही है, जिन्हें ग्लोबल मार्केट में बेचा जाना है। इसमें एमजी एचएस, एमजी जेडएस 1.5 व एमजी जेडएस ईवी भी शामिल है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

एमजी मोटर की सैक व जेडडब्ल्यू-एसईजेड एक जॉइंट वेंचर के साथ पाकिस्तान में प्रवेश करने वाली है। इसमें स्टेकहोल्डर जावेद अफरीदी ने कहा कि यह कदम पाकिस्तान के ऑटो बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी एक स्पोर्टी एसयूवी ला रही है जो कि पकिस्तान ऑटो बाजार को बदल सकती है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां एसयूवी के साथ सेडान व हैचबैक अगले साल लाये जाना है। जहाँ पकिस्तान के बाजार में जापानी व कोरियन कंपनियों का राज है, ऐसे में यूरोपियन कार की भी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

वहां एमजी एचएस एसयूवी को 55 लाख पीएनआर (करीब 25 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कीमत में वह उस बाजार में किया स्पोर्टेज व हुंडई टक्सन को टक्कर देती है। अब देखना होगा कि वहां कंपनी कैसे कमाल कर पाती है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

बात करें एमजी मोटर के भारत के मॉडलों की तो एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी शुरू कर दी गयी है तथा यह इस साल के लिए पूरी तरह से बिक गयी है। एमजी ग्लोस्टर की बुकिंग लॉन्च के बाद से अब तक 2,000 यूनिट के पार हो चुकी है, इस एसयूवी को 29.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर उतारा है।

MG Motor In Pakistan: एमजी मोटर पाकिस्तान में भी जमा रही पैर, मिला 10,000 आर्डर

इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 35.58 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। आपको बता दें कि एमजी ने हाल ही में अपनी इस 7-सीटर लग्जरी एसयूवी के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि इस बढ़ी हुई कीमत के साथ बुकिंग अगले साल के लिए ली जायेगी।

Source: Samaa

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motors looks at creating in roads in Pakistan, gets 10,000 orders for MG-HS. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X