MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

भारत और चीन में चल रहे तनाव के बीच चीन की कार निर्माता कंपनी एमजी ने भारत में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। बता दें कि एमजी मोटर ब्रिटेन की कंपनी है जिसका चीन की वाहन निर्माता ग्रुप एसएआईसी ने अधिग्रहण किया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इसके लिए उन्हें भारत सरकार की उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग से अनुमति लेनी होगी।

MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

भारत सरकार ने हाल ही में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नियमों में बदलाव किया है जिसके कारण कंपनी को निवेश करने और व्यापार का विस्तार करने के लिए उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। इकनोमिक टाइम्स ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष, राजीव छाबा ने कहा कि भारत सरकार वह कर रही है जो उन्हें करना चाहिए, हर सरकार अपने नागरिकों के हित में फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।

MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

उन्होंने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करते हुए कि यह स्थिति अस्थायी है और वे कामना करते हैं कि जल्द ही दोनों देशों के बीच शांति कायम हो। उन्होंने बताया कि ऐसे कई उदहारण है जहां दो देशों के बीच तनाव का असर व्यापार पर नहीं पड़ा है।

MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

एमजी मोटर ने गुजरात के हलोल में 3,000 रुपये के निवेश से प्रोडक्शन यूनिट खोला है। कंपनी ने हलोल में स्थित जनरल मोटर्स के प्लांट का भी अधिग्रहण किया है। इस प्लांट में एमजी मोटर प्रत्येक वर्ष 80,000 यूनिट कारें बनाने की क्षमता रखती है। जनरल मोटर्स ने भारत में 2017 में उत्पादन बंद कर दिया था जिसके बाद इस प्लांट को एमजी मोटर ने खरीद लिया था।

MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

भारत में एमजी फिलहाल दो कारों की बिक्री कर रही है जिसमे एमजी हेक्टर और जेडएस इलेक्ट्रिक शामिल है। कंपनी अपनी तीसरी कार ग्लोस्टर को पेश कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे 1 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी के डीलरशिप या ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। एमजी ग्लोस्टर को जल्द ही त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाना है।

MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

एमजी ग्लोस्टर एक बड़ी प्रीमियम एसयूवी है जिसे ढेर सारे फीचर्स, आधुनिक तकनीक, दमदार इंजन के साथ लाया जा रहा है जिसमें से कई चीजें भारत में इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगी।

MG Motor India Investment: एमजी मोटर भारत में करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानें

यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी व बड़ी एसयूवी है। ग्लोस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 215 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg Motor to invest Rs 1,000 crore in India details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X