'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने एक नए सेनेटाइजेशन कार्यक्रम की शुरुआत की है। कंपनी ने कार्यक्रम का नाम 'एमजी सेवा-पैरेंट्स फर्स्ट' रखा है। इस कार्यक्रम के तहत कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों के माता-पिता की कारों को सेनेटाइनज करेगी।

'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

खात बात यह है कि कंपनी ग्राहकों के घर यह सेनेटाइजेशन करेगी और साथ ही इस सेनेटाइजेशन का कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। इस सेवा को कंपनी के पूरे देश में स्थित डीलरशिप से प्राप्त किया जा सकता है।

'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

इस सेनेटाइजेशन प्रक्रिया में कार के हाई टच प्वाइंट्स जैसे सीटों को सेनेटाइज किया जाएगा, साथ ही इसे ड्राई वॉश भी किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस कार्यक्रम को जूलाई और अगस्त 2020 के पूरे माह चलाया जाएगा। कंपनी इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी है।

MOST READ: विकास दुबे कांड के बाद महिंद्रा टीयूवी300 की सेफ्टी का उड़ रहा मजाकMOST READ: विकास दुबे कांड के बाद महिंद्रा टीयूवी300 की सेफ्टी का उड़ रहा मजाक

'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

कार निर्माता का कहना है कि सभी एमजी ग्राहकों को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक कोड भेजा जाएगा। इस कोड को ग्राहकों को अपने डीलरशिप के साथ साझा करना होगा, जिसके बाद वे सभी इस कार्यक्रम की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

एमजी मोटर ने इस बात की भी पुष्टि की है कि कार्यक्रम के तहत सिर्फ एक कार को ही सेनेटाइज किया जाएगा। एक अन्य बयान में एमजी मोटर ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 13 जुलाई को एमजी हेक्टर प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।

MOST READ: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरूMOST READ: किया ने नई जनरेशन सोरेंटो का उत्पादन किया शुरू

'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस को तीन वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इन वैरिएंट में एमजी हेक्टर प्लस सुपर, स्मार्ट और शार्प वैरिएंट शामिल हैं। बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस कंपनी की 6 सीटर मॉडल है, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी है।

'MG SEWA- Parents First' Sanitization Program: एमजी मोटर ग्राहकों के पैरेंट्स की कार करेगी सेनेटाइज

एमजी हेक्टर प्लस को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस को तीन इंजन विकल्प में लाया जाएगा जिसमें पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Starts New Sanitization Program For Their Customers Parents Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 10, 2020, 15:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X