MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को भारत में अपनी सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार वर्टिकल की शुरुआत की है और कंपनी ने इसका नाम "एमजी रीएश्योर" रखा है। कंपनी का कहना है कि एमजी रीएश्योर की मदद से पूरे देश में ग्राहकों फायदा पहुंचाने का काम किया जाएगा।

MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

इस प्रोग्राम के तहत कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में अपनी डीलरशिप के दौरान एमजी मोटर के वाहनों के लिए तुरंत और सर्वोत्तम अवशिष्ट मूल्य प्रदान किया जाए। इस वर्टिकल की मदद से एमजी के मौजूदा ग्राहक अपनी एमजी कारों को डीलरशिप पर बेच भी सकते हैं।

MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

इसके साथ ही पुरानी एमजी कार को बेचकर नई एमजी कार को खरीद भी सकते हैं। कंपनी का कहना है कि प्री-ओन्ड कारों को 160 से ज्यादा गुणवत्ता जांच से गुजरा जाएगा और एमजी उस कार को दोबारा बेचने से पहले सभी आवश्यक मरम्मत का काम करेगी।

MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

इसके अलावा जहां तक मूल्यांकन का सवाल है, एमजी अपने उपयोग किए हुए वाहनों के मूल्य निर्धारण के लिए एक 'पद्धतिगत मूल्यांकन' प्रक्रिया का पालन करेगी। एमजी डीलरशिप से खरीदे गए प्री-ओन्ड व्हीकल कठोर गुणवत्ता जांच से गुजारे जाएंगे।

MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

इसके साथ ही एमजी का कहना है कि ग्राहकों को 3 साल या असीमित किलोमीटर वारंटी, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस और साथ ही 3 फ्री सर्विसेज का लाभ दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार एमजी की कारों का इंडस्ट्री की कुछ अन्य कंपनियों की तरह ही रीसेल बेहतर है।

MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, गौरव गुप्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "एमजी रीएश्योर प्रोग्राम के माध्यम से हम पूरे भारत में अपने ग्राहकों को एमजी कारों के सबसे बेहतर री-सेल की पारदर्शिता, गति, मन की शांति और आश्वासन प्रदान करने वाला एक प्लेटफ़ॉर्म बनाना चाहते हैं।"

MG Starts ‘MG Reassure’ Program: एमजी का ‘एमजी रीएश्योर’ प्रोग्राम शुरू, प्री-यूज्ड कारों की बिक्री

आगे उन्होंने कहा कि "यह कार्यक्रम हमारे आश्वस्त केंद्रों से गुणवत्ता प्री-यूज्ड वाली एमजी कारों की खरीद के लिए अन्य संरक्षकों को एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यह पहल कस्टमर रिटेंशन को बढ़ावा देगी और फ्लेक्सिबल ओनरशिप के साथ एमजी परिवार में रहने के लिए ग्राहकों सशक्त करेगी।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Starts Its Pre-Owned Cars Selling Platform ‘MG Reassure’ Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 24, 2020, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X