MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

भारत में एमजी मोटर ने कारों की ऑनलाइन बिक्री के लिए 'शील्ड प्लस' प्लेटफार्म को तैयार किया है। इस एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके तहत कार की ऑनलाइन बुकिंग, पेमेंट और डिलीवरी की जाएगी। इस प्लेटफॉर्म पर जाकर ग्राहक एमजी की पसंदीदा कार को घर बैठे बुक कर सकते हैं। कंपनी कार की होम डिलीवरी भी कर रही है। कंपनी भारत में ग्राहकों को कॉन्टैक्ट फ्री कार खरीद का अनुभव देना चाहती है।

MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूद कई कार कंपनियों ने ऑनलाइन सेल्स एंड सर्विस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है। इनमे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, निसान जैसी कई कई कार कंपनियां शामिल हैं।

MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

'शील्ड प्लस' प्लेटफॉर्म के तहत कंपनी कार खरीद में डिजिटलीकरण कर रही है जिसमे वॉइस इंटरैक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है। एमजी के शोरूम पहुंचने पर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित वॉइस इंटरैक्शन के माध्यम से कार के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह वॉइस इंटरैक्शन सेवा ग्राहक के लिए गाइड के रूप में काम करेगा।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

एमजी अपनी कारों को मेडक्लिन सेराफ्यूजन तकनीक के माध्यम से कीटाणु रहित कर रही है। कंपनी ने हाल ही में MY MG APP लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक सेवा के दौरान अपने वाहन को ट्रैक कर सकते हैं और डिजिटल रूप से भुगतान कर सकते हैं।

MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

भारत में अपार सफलता के बाद एमजी मोटर्स 2024 तक 100 से भी अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है। वर्ष 2024 में एमजी मोटर्स अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाएगी। इसके लिए कंपनी 'मिशन 100' पर काम कर रही है। एमजी मोटर्स की पैरेंट कंपनी संघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (एसएआईसी) ने कहा है कि 2024 तक कंपनी को नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

एमजी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार की निति से चल रही है। इसके लिए कंपनी अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करने वाले कारों की मुकाबले में अपनी कारों को उतारेगी। एसएआईसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार के लिए पर्याप्त परिपक्वता है।

MG Motor 'Shield+' Programme: एमजी मोटर ने लाॅन्च किया 'शील्ड प्लस' कॉन्टैक्ट फ्री तकनीक

एमजी के कारों की बिक्री की बात करें तो, साल 2019 में कंपनी ने दुनिभर में 2,98,000 कारें बेची थीं जिसमे 1,39,000 कारों को एक्सपोर्ट किया गया था। एसएआईसी का कहना है कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी की पहुंच लगातार बढ़ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG motor launches shield plus contact free technology for car purchase. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 21, 2020, 19:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X