एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

एसएआईसी की एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी कारों का उत्पादन बढ़ाने के लिए दूसरा उत्पादन प्लांट शुरू करने की योजना बनाई है। वर्तमान समय में कंपनी की गुजरात के हालोल की मेन्युफेक्चरिंग यूनिट में उत्पादन हो रहा है।

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

एमजी की हेक्टर को इसके फीचर्स और डिजाइन के चलते भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है। हेक्टर की सफलता के चलते ही कंपनी दूसरे प्लांट के बारे में विचार कर रही है। इस समय एमजी के पास करीब 30 हजार यूनिट कारों के ऑडर एडवांस में है।

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

कंपनी अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के चलते कंपनी हर माह औसतन 3,000 यूनिट बेचने में कामयाब हो पा रही है। एसएआईसी ने जीएम इंडिया का गुजरात स्थित हालोल मेन्युफेक्चरिंग प्लांट खरीदा था।

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

इस प्लांट में वर्तमान समय में सालाना 80,000 यूनिट तैयार किये जा रहे है। कंपनी की माने तो इस प्लांट में कुछ बदलाव किये जाने बाद उत्पादन क्षमता को 1,00,000 तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब कंपनी एक नया प्लांट खरीदने की तैयारी कर रही है।

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

एसएआईसी द्वारा भारत में किए निवेश का परिणाम और समय को बढ़ाना इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी की हेक्टर को बाजार से कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके अलावा कंपनी की मिड-प्रीमियम एसयूवी को भी काफी पसंद किया गया है।

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

बता दें कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस ईवी को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा साल 2021 तक कंपनी दो नए उत्पादों को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसिडेंट, राजीव चाबा ने इस बारे में कहा कि "वर्तमान समय की बढ़ोत्तरी स्तर के साथ हालोल प्लांट की क्षमता का अगले 2 सालों में अधिकतम उपयोग कर लिया जाएगा।"

एमजी मोटर्स बना रही दूसरे उत्पादन प्लांट की योजना, हेक्टर की सफलता है वजह

उन्होंने के कहा कि "कंपनी किसी भी प्रकार के नियम को तोड़े बिना ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड प्लांट के बारे में विचार कर रही है।" जहां तक ब्राउनफील्ट प्लांट का संबंध है तो जीएम इंडिया का महाराष्ट्र के तेलगांव स्थित प्लांट इसके लिए उपयुक्त हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor planning second plant in india details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X