MG Motor Vehicle Subscriptions: अब एमजी मोटर की कारें जूमकार पर भी होगी उपलब्ध, जानें

एमजी मोटर (MG MOTOR) की कारों को खरीदे बिना ही आप उन वाहनों के मालिक बन सकते हैं। जी हां! एमजी मोटर ने वाहन सब्सक्रिप्शन के लिए जूमकार के साथ साझेदारी कर लिया है। इस साझेदारी के माध्यम से एमजी मोटर, जूमकार की तकनीक का इस्तेमाल करके अपने वाहन को सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध कराएगी।

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

देश में कोरोना महामारी के बाद से ही पर्सनल व्हीकल की मांग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में वाहन सब्सक्रिप्शन की खूब मांग भी हो रही है। इस साझेदारी के तहत एमजी मोटर अपने वाहनों को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है।

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

जूमकार के सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म के तहत अब एमजी मोटर की कारों को मासिक रूप से लिया जा सकता है, इसे 12, 24 या 36 महीने तक भी बढ़ाया जा सकता है। एमजी मोटर वर्तमान में हेक्टर, जेडएस ईवी व हेक्टर प्लस की बिक्री करती है।

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

एमजी मोटर व जूमकार इस साझेदारी के तहत अपने सब्स्क्राईबर को 24x7 को बुकिंग व व्हीकल लिस्टिंग को लेकर सपोर्ट प्रदान करने वाले हैं। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को ऑन-ग्राउंड फ्लीट मैनेजमेंट, लोजिस्टिक सपोर्ट, व्हीकल शेड्यूलिंग तथा ऑनबोर्डिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करने वाले हैं।

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर, गौरव गुप्ता ने कहा कि इस साझेदारी के तहत ग्राहक मासिक रूप से वाहन ओनरशिप का लाभ ले सकते हैं। ग्राहक वाहन खरीदने के पहले ही हमरे वाहन के सभी फीचर्स का अनुभव कर पायेंगे।

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

उन्होंने कहा कि "सब्सक्रिप्शन मॉडल भारत के ऑटोमोबाइल दीवानों के लिए एमजी वाहनों को और भी एक्सेसिबल बनाएगी। हमें भरोसा है कि जूमकार के साथ हमारी साझेदारी को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।"

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

देश भर में एमजी मोटर की हेक्टर एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद हेक्टर प्लस एसयूवी को हाल ही में लाया गया है। खबर है कि इसे भी देश भर में ग्राहक पसंद कर रहे हैं। ऐसे में जो ग्राहक एमजी के वाहन खरीदने की स्थिति में नहीं है उनके लिए यह नया तरीका लाया गया है।

MG Motor Partners With Zoomcar: एमजी मोटर वाहन सब्सक्रिप्शन प्लान जानकारी

देश भर में आर्थिक हालत को देखतें हुए कई वहां कंपनियां अपने वाहनों को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर उपलब्ध करा रही है ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों को तो पहुंचा जा सके। आने वाले दिनों में देखना होगा कि एमजी मोटर के इस नए तरीके को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Partners With Zoomcar For Vehicle Subscriptions. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 16:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X