एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

चीन की कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने सिंगापुर की कंपनी मेडक्लिन्न के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है। एमजी मोटर अपनी पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर कार की केबिन एयर और इंटीरियर की सतह को नेचुरल स्टेरिलाइजेशन पर काम करेगी।

एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

मौजूदा समय में एमजी मोटर स्टेरिलाइजेशन तकनीक को कार में लगाने के लिए व्यवहार्यता की जांच में लगी हुई है। आपको बता दें कि एमजी मोटर भारत में अपनी दो कारों एमजी हेक्टर व एमजी जेडएस ईवी में सेराफ्यूजन डिवाइस लगाने पर विचार कर रहा है।

एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

ध्यान देने वाली बात यह है कि सेराफ्यूजन मेडिक्लिन्न कंपनी की पेटेंट तकनीक है, जिसकी मदद से कार की केबिन एयर और इंटीरियर की सतह को स्टेरिलाइज किया जाता है। इन कारों को कंपनी भारत में भी पेश कर सकती है।

एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

सेराफ्यूजन की मदद से कार के केबिन को चालक के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से कीटाणु रहित और स्टेरिलाइज किया जा सकता है। बता दें कि यह सक्रिय ऑक्सीजन का उपयोग करके एलर्जी, प्रदूषक, और माइक्रोबियल जीवों को खत्म करता है।

एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

ध्यान देने वाली बात यह कि इसमें किसी भी तरह के रासायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस तकनीक की मदद से कार केबिन में मौजूद बैक्टीरिया, मोल्ड, यीस्ट और अन्य वायरस को खत्म करने में मदद मिलती है।

एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव चाबा ने इस बारे में बताया कि "जैसा कि नयापन और सुरक्षा हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमे मेडिक्लिन्न कंपनी से हाथ मिलाया है।"

एमजी मोटर कार के केबिन को कीटाणु रहित बनाने के लिए करेगी स्टेरिलाइज, मेडिक्लिन्न से की पार्टनरशिप

उन्होंने कहा कि "मेडिक्लिन्न कंपनी दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में से एक है और जिनके साथ मिलकर हम अपने वाहनों को वर्ल्ड-क्लास केबिन स्टेरिलाइजेशन सोल्यूशन उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही हम एचवीएसी आधारित केबिन स्टेरिलाइजेशन तकनीक पर भी काम कर रहे हैं।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor partners with Medklinn to research natural sterilisation cabin details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X