एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने घोषणा की है कि कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद पुलिस की गाड़ियों को सैनिटाइज करेगी। कंपनी ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग में लगी पुलिस की गाड़ियों को निशुल्क सैनिटाइज किया जाएगा। इसकी सुविधा पुलिस कर्मियों को नजदीकी एमजी शोरूम पर दी जाएगी।

एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

कंपनी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी चाहे किसी भी ब्रांड (brand) की हो, उसे निशुल्क सैनिटाइज (sanitize) किया जाएगा। यह सेवा 3 मई के बाद प्रदान की जाएगी। बता दें केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन (lock down) में ढील दे सकती है।

एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकराजीव छाबा ने कहा, "लॉकडाउन खत्म होने के बाद कार्यशालाएं शुरू की जाएंगी, हम अपनी कार्यशाला में पुलिस जीपों और वाहनों को सैनिटाइज करने की योजना बना रहे हैं।

एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

उन्होंने बताया कि एक वाहन को सैनिटाइज करने का खर्च 1,000 रुपये के करीब है। क्योंकि पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फ्रंट फुट पर काम कर रहे हैं, हमने अपने सभी डीलरों को कहा है कि वे 30 मई तक ऐसे वाहनों को निशुल्क सैनिटाइज करें।

एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

30 मई तक वाहनों को सैनिटाइज करने में 25 लाख रुपये का खर्च आएगा जिसे कंपनी वहन करेगी। कंपनी ने फ्रंटफुट पर काम कर रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस और सरकारी अधिकारीयों के आवाजाही के लिए 100 एमजी हेक्टर एसयूवी के सेवा में लगाने ऐलान किया है।

एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

एमजी के इन वाहनों में ईंधन और ड्राइवर की व्यवस्था की जाएगी। एमजी की सभी गाड़ियां लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सेवाएं प्रदान करेंगी।

एमजी मुफ्त में करेगी पुलिस गाड़ियों को सैनिटाइज, 30 मई तक चलेंगें कैंप

इसके अतिरिक्त, एमजी मोटर ने वेंटिलेटर भी दान किया है और कोरोनो वायरस का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता किट, पीपीई किट, सर्जिकल मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र स्प्रेयर, खाद्य और राशन किट वितरित किए हैं। एमजी इंडिया ने चिकित्सा सहायता के लिए 2 करोड़ रुपये दान करने का वडा किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor offers its workshops to police to sanitize vehicles post lockdown. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X