MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने साल 2019 में सेल्फ-ड्रिवेन कार रेंटल कंपनी माइल्स के साथ पार्टनरशिप की थी और अब दोनों ही कंपनियों ने इस पार्टनरशिप का फायदा उठाने की तैयारी कर ली है। मौजूदा वक्त की बात करें तो कोरोना ने पूरे हालात बदल दिए हैं।

MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बहुत से लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं। जिसके चलते लोग या तो अपने खुद के वाहन खरीदने की ओर रुख कर रहे हैं या फिर मंथली सेल्फ-ड्रिवेन कार रेंटल की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

ऐसे में सेल्फ-ड्रिवेन कार रेंटल कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में अपने पार्टनर एमजी मोटर की एमजी हेक्टर कार को शामिल कर लिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस को को निजी और कॉरपोरेट दोनों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

आपको बता दें कि एमजी हेक्टर का सबस्क्रिप्शन प्लान माइल्स की अन्य कारों के पैकेज से कुछ अलग रखा गया है। यहां पर ऑफर्स की बहुत सी वैराइटी देखने को मिलती है और ग्राहक यहां पर वाहनों को 6 माह से लेकर 5 साल तक के लिए बुक कर सकते हैं।

MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

इसके अलावा कंपनी ने इस प्रोसेस को ग्राहकों के लिए आसान बनाने के लिए किसी भी समय ईजी एग्जिट का विकल्प भी दिया है। कंपनी के प्लान्स 40,000 प्रति माह से शुरू किए गए हैं, साथ ही इसमें किलोमीटर के इस्तेमाल का भी ध्यान रखा जाएगा।

MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

माइल्स का कहना है कि ये सभी निजी रजिस्टर्ड कारें हैं, जो कि फुली पेड इंश्योरेंस, मेंटिनेंस और रोड साइड असिस्टेंस के साथ आती हैं। हालांकि माइल्स ने फिलहाल अपनी सेवाएं कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू की हैं।

MG Motor Car Subscription Offers: माइल्स कार रेंटल की वेबसाइट में शामिल हुई एमजी हेक्टर

इन शहरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के अलावा बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही एमजी मोटर इंडिया की नई और प्रयुक्त दोनों तरह कारें इन शहरों में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Myles Partner To Offer Car Subscription Programs In India Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X