MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

कोरोना वायरस महामारी के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की बिक्री को डिजिटल प्लेटफॉर्म से शुरू किया है। लगभग सभी कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर ही कारों की बिक्री शुरू कर दी है। डिजिटल सेल्स की इस कड़ी में अब एमजी मोटर का भी नाम जुड़ गया है।

MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

एमजी मोटर ने कॉन्टेक्टलेस सेल्स और सर्विस एक्सपीरिएंस के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च की है, जिसकी मदद से एमजी मोटर के ग्राहक घर बैठे बहुत सी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस माई एमजी ऐप की मदद से ग्राहक अपनी कार को बुक कर सकते हैं।

MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

इसके साथ ही वह अपनी नई कार की बुकिंग से लेकर प्रोडक्शन और फाइनल डिलीवरी तक ट्रैक कर सकते हैं। इस ऐप में कंपनी ने एक फीचर दिया है, जिसका नाम ‘नो योर कार' है, जिसकी मदद से आप वॉरंटी कवरेज की जानकारी, कार प्रोटेक्शन प्लान जैसी जानकारी पा सकते हैं।

MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

इसके साथ ही आपको इस फीचर में आपको अपनी कार के फीचर्स की भी जानकारी मिलती है। इस ऐप में साइनअप करने के लिए मोबाइल और ओटीपी की जरूरत होती है। इसके बाद वाहन की जानकारी ग्राहक के फोन नंबर के अनुसार खुद ही अपडेट हो जाती है।

MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

कंपनी ने इस ऐप में बहुत सी कॉन्टैक्टलेस सर्विस की सुविधा दे रखी हैं। सर्विस अपॉइंटमेंट के साथ ही पिकअप और ड्रॉप का विकल्प चुना जा सकता है। इसके अलावा सर्विस की कॉस्ट और सर्विस हिस्ट्री के बारे में जानकारी मिल जाती है।

MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

इस ऐप के जरिए ग्राहक अपनी कार की सर्विस की लाइव ट्रैकिंग भी कर सकते हैं और इसके बाद जब उनके वाहन की सर्विस हो जाएगी तो कंपनी के सर्विस एडवाइजर से संपर्क भी कर सकते हैं। इन सभी सर्विस के साथ ही इस ऐप की मदद से पेमेंट भी की जा सकती है।

MG Motor Mobile App For Customer Service Operations: सेल्स सर्विस के लिए एमजी ने पेश की मोबाइल ऐप

इसके बाद कंपनी की ओर से इसी ऐप पर ग्राहकी की सर्विस का इन-वॉइस भी आ जाएगा और साथ ही अगली सर्विस का रिमाइंडर भी भेज दिया जाएगा। कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को वॉइस कमांड के लिए भी दिया है और 24 घंटे चैट, कॉल और मेल सर्विस भी उपलब्ध कराई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor introduces for mobile app for sales service operations India details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 18, 2020, 17:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X