MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध

एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन दक्षिण भारत में भी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, एमजी मोटर ने आज बुधवार को कोयंबटूर में एक नए ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है। एमजी मोटर, टाटा पॉवर के साथ मिलकर देशभर में पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन खोल रही है।

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

एमजी मोटर व टाटा पॉवर ने मिलकर कोयंबटूर में पहली 60kW सुपरफास्ट पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, एमजी डीलरशिप पर लागई गयी है। यह कंपनी की उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत देशभर में 50 kW व 60 kW डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाये जा रहे हैं।

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

यह एक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन है जो चौबीसों घंटे और सातों दिन खुली रहेगी। इस स्टेशन पर किसी भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली कार को चार्ज किया जा सकता है। एमजी मोटर वर्तमान में जेडएस ईवी की बिक्री करती है और इस स्टेशन की मदद से इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, गौरव गुप्ता ने कहा कि "कोयंबटूर भारत की मुक्य इंडस्ट्रियल हब है, अब जब हमारा देश ग्रीन व सस्टेनेबल भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है, यह भारत के बिजनेस लीडर को पार्टिसिपेटव जरुरी बदलाव लाने की कोशिश करे।"

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

उन्होंने कोयंबटूर में डीलरशिप पर पहली सुपरफास्ट पब्लिक चार्जिंग स्टेशन खोलने पर खुशी जताई है। टाटा पॉवर ने 270+ चार्जिंग पॉइंट के साथ एक ईवी चार्जिंग ईकोसिस्टम स्थापित किया है, यह देशभर के 26 शहरों में उपलब्ध है।

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

एमजी के 5-वे ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम में अपने ग्राहक के घर / कार्यालय में फ्री-ऑफ-कॉस्ट एसी फास्ट-चार्जर इंस्टॉलेशन, मुख्य मार्गों पर विस्तृत चार्जिंग नेटवर्क और सड़क के किनारे सहायता के साथ चार्ज-ऑन-द-गो सुविधा शामिल है।

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

एमजी जेडएस ईवी वर्तमान में देश की चुनिंदा इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक हैं जिसे 10 नए शहर में उपलब्ध करा दिया गया है। एमजी जेडएस ईवी को अब दस नए शहर कोलकाता, लखनऊ, देहरादून, नागपुर, आगरा, इंदौर, लुधियाना, कोयम्बटूर, औरंगाबाद, विशाखापट्टनम शामिल है।

MG EV Charging Station In Coimbatore: एमजी मोटर की ईवी चार्जिंग स्टेशन अब कोयंबटूर में भी उपलब्ध, देशभर में बना रही पकड़

इन नए शहरों में एमजी जेडएस ईवी को 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। एमजी जेडएस ईवी को सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर व हैदराबाद में उपलब्ध कराया गया था, उसके बाद इसे कई नए शहर में लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor, Tata Power inaugurate EV charging station in Coimbatore. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 19:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X