MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

एमजी हेक्टर कंपनी की पहली मॉडल थी और इस एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जो कि भी तक चल रही है, पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की गयी थी। अब कंपनी जल्द ही फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है।

MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

कुछ महीनों पहले ही नई एमजी हेक्टर को टेस्ट करते देखा गया था और अब इस फेसलिफ्ट मॉडल को फिर से देखा गया है। नई एमजी हेक्टर को कंपनी के प्लांट के पास वडोदरा में टेस्ट करते देखा गया है, जिसमें वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई बदलाव देखनें को मिलते हैं, इस दौरान इसे पूरी तरह से ढका गया था।

MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

नई एमजी हेक्टर के सामने हिस्से में कॉस्मेटिक अपडेट दिए गये हैं, जैसे कि नई रेडिएटर ग्रिल, ब्लैक मेश के साथ व सैटिन ग्रे सराउंड दिया गया है। इसके अलावा ग्रिल पर क्रोम आउटलाइन, वर्टिकल स्प्लिट हेडलैंप डिजाईन, फ्रंट बम्पर पहले मॉडल जैसा रहने वाला है।

MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

इसके साइड हिस्से में नये डिजाईन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं, इसके अलावा साइड को भी पहले जैसा ही रखा गया है। पीछे हिस्से में नया ब्लैक गार्निश व पतला क्रोम अंडरलाइन दिया गया है जो दो टेल लैंप को जोड़ता है। इस एसयूवी में रेड स्ट्रिप देखनें को मिलते हैं।

MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

इसके अलावा एक्सटीरियर में और कोई बड़े बदलाव देखनें को नहीं मिलते हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किये जा सकते हैं और नए अपहोल्स्ट्री दिए जा सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसके कनेक्टेड तकनीक आईस्मार्ट का अपडेट दिया जा सकता है।

वहीं 10.4 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर्ड टेलगेट, रियर एसी वेंट्स, डुअल पेन सनरूफ, पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट जैसे फीचर्स पुराने मॉडल से ही लिए जा सकते हैं। इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल शामिल है।

MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

कंपनी ने हाल ही में ग्लोस्टर को लाया था और अब इसके बाद जेडएस पेट्रोल मॉडल को लाया जाना है लेकिन उसके बाद हेक्टर फेसलिफ्ट को लाया जा सकता है। एमजी जेडएस पेट्रोल की भी टेस्टिंग शुरू हो गयी है, इसे भी देखा जा चुका है और ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

MG Hector Facelift Spy Pics: नई एमजी हेक्टर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें क्या मिलेगा अपडेट

एमजी जेडएस पेट्रोल को सबसे पहले ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था तथा उसी समय इसे भारत में लाये जाने की बात कही गयी थी। एमजी जेडएस पेट्रोल को फिर से कम्पनी के प्लांट के पास पूर्ण रूप से ढके हुए अवतार में देखा गया था।

Image Courtesy: Barodian boy Jatin

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector Facelift Spied Testing Near Plant. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 28, 2020, 15:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X