MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरा किया एक साल

जून 2019 में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर ने भारत में एक साल पूरा कर लिया है। इस दौरान कंपनी ने भारत में काफी प्रसिद्धि बटोरी है और अपने एकमात्र एसयूवी हेक्टर की बढ़िया बिक्री की है। बता दें की एमजी मोटर चीनी ऑटोमोबाइल ग्रुप एसएआईसी का हिस्सा है।

MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरी किया एक साल

भारत में एक साल पूरा करने के जश्न में कंपनी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है जिसमे कंपनी भारतीय ग्राहकों को ब्रांड को महत्व देने के लिए आभार प्रकट कर रही है। वीडियो में कंपनी ने बताया है कि उन्हें भारत में ग्राहकों के काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है और लॉन्च के बाद से ही ब्रांड दिनों दिन तरक्की की रह पर है।

MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरी किया एक साल

बता दें कि एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद 50,000 कारों की बुकिंग को पार कर लिया है और अब तक 20,000 कारों को बेचा जा चुका है। कंपनी ने महीने दर महीने हेक्टर की बिक्री में इजाफा किया है। एमजी हेक्टर की बिक्री प्रतिद्वंदी कारों जैसे महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर और जीप कंपास के हमेशा अधिक रही है।

MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरी किया एक साल

जुलाई 2019 से मई 2020 के बीच एमजी हेक्टर की 22,525 यूनिट कारें बेचीं जा चुकी हैं। जबकि सामान अवधि में महिंद्रा एक्सयूवी500 की 8,806 कारें, टाटा हैरियर की 7,947 कारें और जीप कंपास की 5,574 कारें ही बिकी हैं।

MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरी किया एक साल

हेक्टर की मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए एमजी मोटर इंडिया हलोल में अपने संयंत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा, कंपनी अगले महीने हेक्टर प्लस, और आने वाले महीनों में ग्लोस्टर एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी संयंत्र में उत्पादन में वृद्धि के लिए अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है।

MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरी किया एक साल

एमजी हेक्टर की बात करें तो इस एसयूवी को जनवरी 2020 में बीएस6 इंजन में उतार दिया गया है। एमजी हेक्टर बीएस6 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार में 48वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी लगाया गया है। यह कार 143 bhp पॉवर और 250 Nm टॉर्क उत्पन्न करती है। एमजी हेक्टर के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढ़ें

MG Hector Completes One Year In India: एमजी हेक्टर ने भारत में पूरी किया एक साल

अप्रैल 2020 में हेक्टर के बीएस6 डीजल इंजन को भी लॉन्च कर दिया गया है। हेक्टर पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है। भारत में एमजी हेक्टर की सफलता के बाद कंपनी अब हेक्टर के 7-सीटर वैरिएंट हेक्टर प्लस को उतारने की तैयारी में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector completes one year of trade in India sales and statistics details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X