बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 को पछाड़ा

एमजी हेक्टर ने देश में मिड-साइज एसयूवी सेगेमेंट में अपनी बादशाहत दिंसबर 2019 में भी बरकरार रखी है। बीते महीने बिक्री के मामलें में एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट में पहले नंबर पर रही है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

एमजी मोटर की पहली एसयूवी हेक्टर ने अपने प्रतिस्पर्धियों टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 तथा जीप कम्पास को पीछे छोड़ दिया है। लॉन्च के बाद से हेक्टर एसयूवी इस सेगेमेंट में पहले नंबर पर आ गयी है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

एमजी हेक्टर की दिंसबर में 3021 यूनिट बेचीं गयी है। टाटा हैरियर इस सेगमेंट में पहले नंबर पर हुआ करती थी लेकिन इसकी बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है तथा यह फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गयी है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

टाटा हैरियर 1507 यूनिट के साथ अपने सेगमेंट में दूसरे स्थान पर काबिज है। कंपनी जल्द ही इसका बीएस6 वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। बीएस6 अवतार में आने के बाद इसकी बिक्री में थोड़ी बढ़त हो सकती है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

महिंद्रा एसयूवी500 दिंसबर 2019 में बिक्री के लिहाज से मिड-साइज एसयूवी सेगेमेंट में तीसरे स्थान पर रही है। एक्सयूवी500 की पिछले महीने 1399 यूनिट बेचीं गयी है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

महिंद्रा भी जल्द ही एक्सयूवी500 का बीएस6 वर्जन लाने वाली है। हाल ही में इसे कई बदलावों के साथ टेस्टिंग करते देखा गया है, जिससे यह पुष्टि होती है कि इसे भी जल्द ही लाया जा सकता है। इस बारें में अधिक पढ़े

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

जीप कम्पास पिछले कई महीनो से बिक्री की कमी से जूझ रही है तथा अभी भी मुख्य प्रतिस्पर्धियों से पीछे रही है। कम्पास एसयूवी की दिंसबर में 742 यूनिट बेचीं गयी है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा व किया सेल्टोस जैसे वाहन नहीं आते है तथा एमजी हेक्टर से कीमत के मामलें में टक्कर लेते है। हेक्टर कंपनी की भारत में पहली वाहन होने के बावजूद अच्छी बिक्री कर रही है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

वर्तमान में इस सेगमेंट में सभी वाहनों को जल्द ही बीएस6 अपडेट मिलने वाला है। आने वाले दिनों में अप्रैल 2020 को बीएस6 मानक लागू होने से पहले इन्हें लॉन्च किया जा सकता है।

बेस्ट सेलिंग एसयूवी दिंसबर 2019: एमजी हेक्टर ने टाटा हैरियर महिंद्रा एक्सयूवी500 को हराया

एमजी हेक्टर अपनी बिक्री में निरंतरता बनाये हुए है जिस वजह से सेगमेंट में पहले नंबर पर बनी हुई है।आने वाले महीनों में भी इस सेगेमेंट में कोई मॉडल इसे टक्कर देते हुए नजर नहीं आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Hector beats Tata Harrier, Mahindra XUV500, Jeep Compass in December 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X