MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

एमजी ग्लोस्टर को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है, इसे ऑफ रोड क्षमता ले साथ लाया गया है। एमजी ग्लोस्टर बाजार में फोर्ड एंडेवर व टोयोटा फोर्च्यूनर को टक्कर देती है और इनको टक्कर देने के लिए कंपनी ने इस एसयूवी में ढेर सारे ऑफ रोड आधारित फीचर्स दिए गये हैं।

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

1. लैडर फ्रेम चेसिस

एमजी ग्लोस्टर को हल्के लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है, जिस वजह से ही यह ऑफ रोड के लिए बेहतरीन हो जाती है। इस तरफ की चेसिस का लाभ यह है कि यह फ्यूल की खपत को कम कर देता है और परफोर्मेंस को और भी बेहतर कर देता है। इस एसयूवी में 210 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

2. दमदार इंजन

एमजी ग्लोस्टर में 2.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 215 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है, इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, यह 4x4 मॉडल है। यह ट्विन टर्बो इंजन ग्लोस्टर को हर इलाके में दमदार पॉवर प्रदान करता है।

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

3. इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल

यह फीचर एमजी ग्लोस्टर को पत्थर, नमी या बर्फीले इलाके में मदद करता है। ग्लोस्टर का यह फीचर, सिर्फ पीछे की दोनों चक्कों को लॉक करने की बजाये किसी भी घुमते हुए चक्के पर ब्रेक लगा देता है और टार्क बचे हुए तीन पहिये में ट्रांसफर कर देता है और यह हर इलाके के हिसाब से अडाप्ट कर लेता है।

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

4. वाटर वेडिंग क्षमता

ऑफ रोडिंग के दौरान वाटर वेडिंग क्षमता बहुत ही महत्त्वपूर्ण है और एमजी ग्लोस्टर की वाटर वेडिंग क्षमता 550 मिमी है, जो कि पर्याप्त है। इस वाटर वेडिंग क्षमता से आप आसानी से छोटे नदी या स्ट्रीम को पार कर सकते हैं। इसे रॉक ड्राइविंग मोड के साथ पेयर करके स्ट्रीम पर बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव लिया जा सकता है।

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

5. ड्राइविंग मोड

एमजी ग्लोस्टर में सभी इलाकों को ध्यान रखते हुए ड्राइविंग मोड दिए गये हैं, इनके माध्यम से पॉवर एडजस्ट हो जाता है। इसमें स्नो, मड, सैंड, ईको, स्पोर्ट, ऑटो व रॉक शामिल है,। वैसे तो इसमें से सभी का उपयोग भारत में किया जा सकता है लेकिन रॉक व मड का अधिकतर उपयोग किया जा सकता है।

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

इसका रॉक ड्राइविंग मोड सभी चार पहियों पर स्मूथ तरीके से पॉवर ट्रांसफ़र करता है लेकिन इसे स्लो व स्थिर रखना बहुत जरुरी है। वहीं मड मोड खतरनाक ड्राइविंग कंडीशन में ड्राइविंग को आसान बना देता है। ऑफ रोड के लिए ड्राइविंग मोड का होना बहुत ही जरुरी हो जाता है।4

MG Gloster Off Road Capabilities: एमजी ग्लोस्टर ऑफ-रोड क्षमता: 5 महत्वपूर्ण चीजें

एमजी ग्लोस्टर की लंबाई 5005 मिमी, चौड़ाई 1932 मिमी व ऊंचाई 1875 मिमी रखी गयी है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2950 मिमी रखा गया है। इसके साथ ही एडवांस ड्राईवर असिस्ट सिस्टम, ऑटो पार्क असिस्ट फीचर, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, लेन डिपारचर वार्निंग, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, कई टेरेन मोड दिए गये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Five things of MG Gloster Off-road Capabilities. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 30, 2020, 14:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X