MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने इस साल अपनी नई फुल-साइज एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को लॉन्च करके अपने घरेलू एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ा लिया है। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने इस एसयूवी को चार वेरिएंट में पेश किया है।

MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

इसके अलावा इस एसयूवी को 6-सीटर और 7-सीटर विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है। इन चार वैरिएंट्स में सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी शामिल हैं। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस फुल-साइज एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है।

MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

ध्यान देने वाली बात यह है कि एमजी ग्लोस्टर की बुकिंग लॉन्च के बाद से अब तक 2,000 यूनिट के पार हो चुकी है और कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस के साल के लिए एमजी ग्लोस्टर की बिक्री पूरी हो चुकी है। बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी को 29.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर उतारा है।

MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 35.58 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। आपको बता दें कि एमजी ने हाल ही में अपनी इस 7-सीटर लग्जरी एसयूवी के टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि इस बढ़ी हुई कीमत के साथ बुकिंग अगले साल के लिए ली जाएंगी।

MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

वहीं इसके मिड-स्पेक वेरिएंट स्मार्ट और शार्प की कीमत में क्रमशः 50,000 रुपये और 30,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट ग्लोस्टर सैवी की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जो कि सबसे कम है।

MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

इसके फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लैंप्स, क्वाड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, 19-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी हैडलैंप्स, सेगमेंट-फर्स्ट एडीएएस, 6 एयरबैग, ईएसपी, टीसी, एचएचसी, एचडीसी, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।

MG Gloster Delivery Begins: एमजी ग्लोस्टर की डिलीवरी हुई शुरू, इस साल की बिक्री हुई पूरी

एमजी ग्लोस्टर एक बड़ी प्रीमियम एसयूवी है तथा कंपनी इसे सिर्फ एक ही इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है, इसमें 2.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। यह इंजन 215 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Image Courtesy: MG Delhi East And MG Cochin

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Gloster SUV Delivery Begins Sold Out For Current Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 20, 2020, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X