MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

एमजी मोटर इंडिया अपनी नई फुल साइज एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार एमजी मोटर अपनी ग्लोस्टर को इस फेस्टिवल सीजन में बाजार में उतारने वाली है। लेकिन इससे पहले इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं।

MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

आपको बता दें कि एमजी मोटर ने अपनी इस एसयूवी को इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एमजी क्लब इंडिया के द्वारा जारी एमजी ग्लोस्टर की इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

कंपनी ने इसके पिछले हिस्से में ‘4डब्ल्यूडी' की बैजिंग दी है। इसके साथ ही इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) का भी इस्तेमाल किया गया है और 4-डब्ल्यूडी के साथ ही इसकी बैजिंग भी दी गई है। इसके अलावा कार में ‘इंटरनेट इनसाइड' की बैजिंग भी दी गई है।

MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

आपको बता दें कि हाल ही में एमजी ग्लोस्टर को लेकर जानकारी सामने आई थी कि इस कार को 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग फीचर के साथ पेश किया जाएगा। भारत में कुछ ही लग्जरी कारों में एम्बिएंट लाइटिंग का फीचर दिया जाता है।

MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

एमजी ग्लोस्टर भारत की पहली एसयूवी होगी, जिसमें अपने सेगमेंट में इस फीचर का इस्तेमाल किया जाएगा और इसी के चलते यह अपने सेगमेंट की अन्य कारों से अलग होगी। आपको बता दें कि हाल ही एमजी मोटर ने इस कार का एक टीजर वीडियो जारी किया था।

MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

डिजाइन की बात करें तो इसके अगले हिस्से में तीन स्लेट क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, व्हील आर्क्स और रूफ रेल दिया गया है। इसके विंडो लाइन और डोर हैंडल पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। पिछले हिस्से को स्पोर्टी लुक दिया गया है और एलईडी टेललाइट व चार एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।

MG Gloster Spy Pics: एमजी ग्लोस्टर की टेस्टिंग करते देखें गयी, यह जानकारी आई सामने

ग्लोस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 221 बीएचपी की पॉवर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Gloster Spied 4-Wheel Drive System Internet Inside Details Revealed, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 22, 2020, 12:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X