MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 28.98 लाख रुपये, जानें वैरिएंट

एमजी ग्लोस्टर (MG GLOSTER) एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 28.98 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। एमजी ग्लोस्टर को 6 व 7 दो सीट विकल्प के साथ लाया गया है, इसे कुल चार वैरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प, सेवी में ली गया है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 35.38 लाख रुपये रखी गयी है।

MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च

यह एमजी ग्लोस्टर की शुरूआती कीमत है तथा यह अक्टूबर महीने के पहले बुकिंग करने वालों या पहले 2000 बुकिंग तक ही वैध होगी, जो भी इसमें पहले पूरी हो। यह एमजी ग्लोस्टर एमजी ग्लोस्टर की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी, इस बड़ी एसयूवी को 1 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी के वेबसाईट या देश भर के डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। एमजी ग्लोस्टर का उत्पादन शुरू किया जा चुका है, इसकी डिलीवरी भी आने वाले दिनों में शुरू कर दी जायेगी।

MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च

एमजी ग्लोस्टर एक बड़ी प्रीमियम एसयूवी है तथा कंपनी इसे सिर्फ एक ही इंजन विकल्प के साथ लेकर आई है, इसमें 2.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। यह इंजन 215 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हाल ही में हमें ग्लोस्टर का रिव्यू किया है, इसका रिव्यू यहाँ पढ़े

ग्लोस्टर देश की पहली स्तर 1 की ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी होने वाली है जिसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स व तकनीक के साथ लाया गया है। एमजी ग्लोस्टर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूल और हीटेड सीट, पैनारोमिक सनरूफ, आईस्मार्ट तकनीक 2.0 आदि दिया गया है।

Variant Price
Super 7 Seater ₹28,98,000
Smart 7 Seater ₹30,98,000
Sharp 7 Seater ₹33,68,000
Sharp 6 Seater ₹33,98,000
Savvy 6 Seater ₹35,38,000
MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च

नई आईस्मार्ट तकनीक के साथ नई 3 डी मैपिंग, गानों के लिए वौइस् सर्च, एंटी थेफ्ट इम्मोबिलाईजेशन आदि दिया गया है। ग्लोस्टर एसयूवी में एडवांस ड्राईवर असिस्ट सिस्टम, ऑटो पार्क असिस्ट फीचर, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, लेन डिपारचर वार्निंग, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, कई टेरेन मोड दिए गये हैं।

MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च

इस एसयूवी में ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। एमजी ग्लोस्टर में रॉक, सैंड, मड और स्नो जैसे ड्राइविंग मोड भी दिया जाएगा। इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए ब्लैक अपहोस्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट व्हाइट स्टिचिंग, लेदर सीट दी गयी है।

MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च

इसमें सेगमेंट फर्स्ट दूसरी पंक्ति पर कैप्टन सीट का भी विकल्प दिया गया है, साथ ही तीसरी पंक्ति में बड़ी सीट लगाई गयी है। आराम को ध्यान में रखते हुए ड्राईवर सीट पर मसाज फीचर दिया जाएगा। आकार की बात करें तो इसकी इसकी लंबाई 5005 मिमी, चौड़ाई 1932 मिमी व ऊंचाई 1875 मिमी रखी गयी है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2950 मिमी रखा गया है।

MG Gloster Launched In India: एमजी ग्लोस्टर भारत में हुई लॉन्च

एमजी ग्लोस्टर कंपनी की तीसरी मॉडल है जिसके माध्यम से कंपनी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है, कंपनी ने त्योहारी सीजन में एक नया विकल्प ला दिया है। इस सेगमेंट में ग्लोस्टर एसयूवी भारतीय बाजार में फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फोर्च्युनर जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Gloster Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 8, 2020, 11:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X