MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह फीचर

एमजी ग्लोस्टर को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। कोरोना महामारी के कारण इसके लॉन्च में काफी देरी हो चुकी है, लेकिन अब कंपनी बहुत जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है। एमजी ग्लोस्टर भारत में कंपनी की चौथी कार है जिसे कंपनी अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एमजी ग्लोस्टर के कुछ फीचर्स का कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है।

MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

हालांकि, अब कंपनी ने जिस फीचर का खुलासा किया है वह इस कार में एक्सक्लूसिव है और भारत के एसयूवी सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है। एमजी ग्लोस्टर में इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम दिया जा रहा है जिसकी जानकारी देने के लिए एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करता है।

MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

एमजी ग्लोस्टर में पहले लेवल का ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो भारत में बिकने वाली किसी भी पॉपुलर एसयूवी में नहीं मिलता है। इसके ग्लोस्टर को ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है जो कार को तेज रफ्तार में दुर्घटना से बचाता है।

MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

दरअसल, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम के अंदर काम करता है। कार को ऑटो ड्राइव में रखने पर कार खुद ही तय करती है कि कब एक्सेलरेटर और ब्रेक का इस्तेमाल करना है।

MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

इस सिस्टम में राडार की मदद से सामने चल रहे किसी भी वाहन से सही दूरी और गति का निर्धारण किया जाता है। सामने चल रहे वाहन के अधिक सामने आने पर यह सिस्टम अपने आप ही कार की गति को कम कर देता है या इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है।

MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

बता दें कि एमजी ग्लोस्टर भारत में टोयोटा फोरच्यूनर, फोर्ड एंडेवर जैसी कारों को टक्कर देगी। भारत में एमजी ग्लोस्टर की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह टोयोटा फोरच्यूनर और फोर्ड एंडेवर से अधिक महंगी है।

MG Gloster Emergency Braking System: एमजी ग्लोस्टर होगी हाइवे पर अधिक सुरक्षित, मिलेगा यह सेफ्टी फीचर

एमजी ग्लोस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 220 Bhp और 360 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार को केवल ऑटोमेटिक वैरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा। एमजी इसे डीजल इंजन में भी उतारने पर विचार कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Gloster emergency braking system revealed in video details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 19, 2020, 11:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X