MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर की बुकिंग भारत में हुई शुरू, दिए गये हैं यह आधुनिक फीचर्स

एमजी ग्लोस्टर (MG GLOSTER) को भारत में पेश कर दिया गया है। एमजी ग्लोस्टर एक बड़ी प्रीमियम एसयूवी है जिसे ढेर सारे फीचर्स, आधुनिक तकनीक, दमदार इंजन के साथ लाया जा रहा है जिसमें से कई चीजें भारत में इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगी।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

एमजी ग्लोस्टर की बुकिंग आज से देश भर में शुरू कर दी गयी है, इसे 1 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर कंपनी के डीलरशिप या ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। एमजी ग्लोस्टर को जल्द ही त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाना है।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

एमजी ग्लोस्टर की सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है। कंपनी इस बड़ी एसयूवी में बड़ा सा केबिन देने वाली है, इसके डैशबोर्ड पर डैशबोर्ड को डुअल टोन कलर में रखा गया है जो कि आकर्षक लगती है। यह एसयूवी आपको 64 एम्बिएंट लाइटिंग में से चुनाव करने का विकल्प दिया गया है।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

एमजी ग्लोस्टर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कूल और हीटेड सीट, पैनारोमिक सनरूफ, आईस्मार्ट तकनीक 2.0 आदि दिया जाएगा। नई आईस्मार्ट तकनीक के साथ नई 3 डी मैपिंग, गानों के लिए वौइस् सर्च, एंटी थेफ्ट इम्मोबिलाईजेशन आदि दिया जाएगा।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

ग्लोस्टर एसयूवी में एडवांस ड्राईवर असिस्ट सिस्टम, ऑटो पार्क असिस्ट फीचर, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग, लेन डिपारचर वार्निंग, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, कई टेरेन मोड दिए जायेंगे। इसके साथ ही इस एसयूवी में ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

यह सब फीचर्स व उपकरण ग्लोस्टर की ऑन रोड व ऑफ रोड क्षमता को बेहतर करने के काम आयेंगे। एमजी ग्लोस्टर में रॉक, सैंड, मड और स्नो जैसे ड्राइविंग मोड भी दिया जाएगा। इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए ब्लैक अपहोस्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट व्हाइट स्टिचिंग, लेदर सीट दी जायेगी।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

इसमें सेगमेंट फर्स्ट दूसरी पंक्ति पर कैप्टन सीट का भी विकल्प दिया जाएगा, साथ ही तीसरी पंक्ति में बड़ी सीट लगाई गयी है। आरामको ध्यान में रखते हुए ड्राईवर सीट पर मसाज फीचर दिया जाएगा। आकार की बात करें तो इसकी इसकी लंबाई 5005 मिमी, चौड़ाई 1932 मिमी व ऊंचाई 1875 मिमी रखी गयी है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2950 मिमी रखा गया है।

MG Gloster Bookings Open: एमजी ग्लोस्टर को भारत में किया गया पेश, आज से बुकिंग हुई शुरू

यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी व बड़ी एसयूवी है। ग्लोस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 215 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Gloster Bookings Open In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 24, 2020, 12:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X