New MG Electric Car: एमजी मोटर कर रही नई इलेक्ट्रिक मॉडल का निर्माण

देश भर में इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ रही है, ऐसे में कंपनियां भी इस ओर ध्यान दे रही है। वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक कार की कीमत थोड़ी अधिक है तथा सामान्य कार खरीदने वाले के पहुंच से बाहर है। एमजी मोटर भी भारत में जेडएस ईवी की बिक्री कर रही है।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

एमजी जेडएस ईवी को देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन कीमत में इसे टक्कर देने के लिए टाटा ने नेक्सन ईवी को ला दिया है, जिस वजह से कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री कम हो गयी है। इसलिए अब एमजी मोटर एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने पर विचार कर रही है।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

एमजी मोटर भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के रेंज को बढ़ाने की सोच रही है, इस बात की पुष्टि करते हुए कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि एमजी मोटर एक सस्ती जिसकी कीमत 10 लाख के भीतर हो, बनाने की सोच रही है।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

कंपनी भारत में 5000 करोड़ रुपये निवेश करके देश में एक बैटरी प्लांट लगाने की सोच रही है। इस वजह से एमजी मोटर अपने इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत को वाजिब रख पाएगी। कंपनी इसके पहले एमजी डीलरशिप व ग्राहकों के घर में डीसी चार्जर लगाने के लिए ईचार्जबेस कंपनी के साथ साझेदारी की है।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

एमजी मोटर ने पांच शहरों के अपने डीलरशिप में डीसी चार्जर उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी कई शहरों में एसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली है, ताकि कंपनी बेहतर रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस उपलब्ध करा सके।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

देश में सस्ती इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ने के अनुमान लगाये जा रहे है। देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री बढ़ रही है लेकिन यह अभी भी आम कार ग्राहकों के पहुंच से दूर है, ऐसे में एमजी मोटर इस क्षेत्र में हाथ आजमा कर अपना प्रभाव बढ़ा सकती है।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी मोटर ने कई इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश किये थे जिसमें एक छोटी इलेक्ट्रिक कार भी शामिल थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी की यह वाजिब इलेक्ट्रिक कार उसी पर आधारित हो सकती है।

एमजी मोटर नई इलेक्ट्रिक कार कीमत 10 लाख से कम जानकारी

वर्तमान में एमजी मोटर जेडएस ईवी की बिक्री कर रही है तथा कंपनी को अब तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 3000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। अब तक 400 से अधिक यूनिट डिलीवर किये जा चुके है तथा कंपनी इस साल के अंत में 3000 - 4000 यूनिट बिक्री करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New MG Electric Car Below Under Consideration For India.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X