एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की यह कारें: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान कई वाहन को प्रदर्शित किया है जिसमें हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स, जी10 एमपीवी सहित कई वाहन शामिल है।

आइये जानते है इनके बारें में:

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

1. एमजी जेडएस एसयूवी: यह एमजी जेडएस ईवी का आईसीई वर्जन है, जिसे वर्तमान में चीन सहित कई जगहों पर बेचा जाता है। एमजी जेडएस का आकार वैसा ही लेकिन डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलते है। एमजी जेडएस एसयूवी के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

2. एमजी आरसी6: यह कंपनी की एक क्रॉसओवर कार है जिसे बाहरी देशों में बाओजॉन ब्रांड द्वारा बेचा जाता है लेकिन कंपनी ने भारत में इसे अपनी बायजिंग के साथ पेश किया है। एमजी आरसी6 जैसी शानदार क्रॉसओवर के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

3. एमजी ई200: एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया है, यह 250 किलोमीटर तक का अधिकतम रेंज प्रदान करती है। एमजी ई200 इलेक्ट्रिक कार की अन्य जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

4. एमजी 360एम: यह कंपनी की एक एमपीवी है जो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा व मारुति अर्टिगा को टक्कर दे सकती है। एमजी 360एम एक 7 सीटर वाहन है जिसे आकर्षक डिजाइन व शानदार फीचर्स दिए गए है। एमजी 360एम एमपीवी के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

5. एमजी ग्लोस्टर: यह कंपनी की एक लग्जरी एसयूवी है जिसे इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जाना है। एमजी ग्लोस्टर भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर व फोर्ड एंडेवर जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है। एमजी ग्लोस्टर जैसी लग्जरी एसयूवी के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

6. एमजी ईएमजी6: यह कंपनी एक हाइब्रिड सेडान है जिसे अधिक ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लाया गया है। ईएमजी6 हाइब्रिड अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बाओजॉन ब्रांड के तहत बेचीं जाती है। एमजी की ईएमजी6 हाइब्रिड जैसी कार के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

7. एमजी एमजी3: यह कंपनी की एक एंट्री लेवल हैचबैक है जिसे सामान्य फीचर्स व साधारण डिजाइन के साथ लाया गया है। कंपनी की भारत में यह एक बजट कार हो सकती है। एमजी3 के अन्य फीचर्स व डिजाइन के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

8. एमजी जी10: एमजी मोटर ने भारत में जी10 जैसी शानदार एमपीवी भी पेश की है, यह कंपनी एक लग्जरी व बड़ी एमपीवी है तथा किया कार्निवल को टक्कर दे सकती है। इसे भी भारत में लॉन्च किये जाने की पुष्टि हो गयी है। एमजी जी10 के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

9. एमजी मार्वल एक्स: यह कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे शानदार डिजाइन व बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। एमजी मार्वल एक्स 400 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज, चार्जिंग, फीचर्स आदि के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी मोटर नई कार ऑटो एक्सपो 2020: हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर, मार्वल एक्स

10. एमजी हेक्टर प्लस: यह एमजी हेक्टर का 7 सीटर वर्जन है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है। एमजी हेक्टर प्लस को अतिरिक्त फीचर्स व डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव के साथ लाया गया है। एमजी हेक्टर प्लस में किये गए सभी अपडेट के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Car Showcased at auto expo 2020. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X