Meru Launches MeruBiz App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

भारत में ई-मोबिलिटी सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी, मेरू मोबिलिटी टेक प्राइवेट लिमिटेड ने आज एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल उपकरणों के लिए अपने नए बिजनेस मोबिलिटी ऐप 'मेरूबिज' को लॉन्च करने की घोषणा की है। ऐप उपयोगकर्ताओं को एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए, मेरू ने 'मेरू स्विच' फीचर को शामिल किया है जिससे उपयोगकर्ता स्लाइड बटन का इस्तेमाल कर अपने व्यक्तिगत सवारी और अपने काम के लिए आवागमन का चुनाव कर सकेंगे।

Meru Launches Business Mobility App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

बिजनेस मोबिलिटी ऐप नए उत्पादों और सेवाओं को व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट, दोनों उपयोगों के लिए उपलब्ध करता है और बुकिंग करता इस एप्लीकेशन पर मेरू कैब की तय समय पर उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं। इसमें शहर के अंदर या बहार चलने वाले कैब की उपलब्धतता का पता लगाया जा सकता है।

Meru Launches Business Mobility App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

मेरू ने इस नए ऐप में अपने कॉर्पोरेट ट्रैवल सॉल्यूशंस- मेरूबीज़ को एकीकृत किया है। यहां व्यावसायिक यात्रा के लिए सभी तरह के कैब उपलब्ध किये जाएंगे। इस अप्प की मदद से कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए कैब बुक कर सकती हैं।

Meru Launches Business Mobility App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

मेरू बिजनेस कैब कर्मचारी को घर से आने-जाने की सुविधा मुहैया कराएगी और वो भी बिना किसी अतरिक्त शुल्क के। कॉरपोरेट कंपनियां केवल एक क्लिक से अपने कर्मचारियों के लिए कैब बुक कर सकती हैं।

Meru Launches Business Mobility App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

इसमें बुकिंगकर्ता को एयरपोर्ट ट्रांसफर, कार रेंटल, आउटस्टेशन यात्रा और कर्मचारियों के परिवहन की सुविधा दी जाएगी। मेरू ने दिल्ली और मुंबई में अपने इलेक्ट्रिक कैब फ्लीट ईवीगो के 300 नए कैब को लॉन्च किया है।

Meru Launches Business Mobility App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

इसके साथ ही मेरू ईवीगो ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ग्लाइड से सिटी और आउटस्टेशन बुकिंग के लिए पार्टनरशिप की है। मेरू अपने इलेक्ट्रिक कैब में पांच तरह के राइड विकल्प भी उपलब्ध कर रही है। ग्राहक कैब बुक करते समय राइड विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

Meru Launches Business Mobility App: मेरू ने बिजनेस मोबिलिटी ऐप किया लाॅन्च, एक क्लिक में बुक होगी कैब

कंपनी ने पिछले छह महीनों में इलेक्ट्रिक कैब इकोसिस्टम को तैयार करने के लिए 10 मिलियन डॉलर खर्च कर चुकी है। मेरू बिजनेस मोबिलिटी ऐप पर 30 मिनट से लेकर 35 दिनों की एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Meru launches business mobility app MeruBiz integrates with Mahindra Glyde. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 21, 2020, 16:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X