Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

जानी-मानी कंपनी मेक माई ट्रिप ने कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मेरू के साथ हाथ मिल लिया है। इस साझेदारी के अंतर्गत कंपनी देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर पूरी तरह से सेनेटाइज्ड कैब उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

दोनों ही कंपनियों का कहना है कि यात्रा के दौरान ड्राइवर-पार्टनर और पैसेंजर के बीच एक्सपोजर को खत्म किया जाएगा। इसके साथ ही ब्रांड का कहना है कि कार में मौजूदा सभी टच-प्वाइंट्स के हाईजीन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

कंपनी का कहना है कि कई सुरक्षा मानकों को लागू किया गया है, जिसमें ओजोन सेनेटाइजेशन भी शामिल है, जिसकी मदद से कोरोना वायरस (कोविड-19) और अन्य बैक्टीरिया को कैब के अंदर फैलने से रोका जा सकता है।

Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

इसके अलावा कैब के एक्सटीरियर के लिए आइसोप्रोपेल एल्कोहल (आईपीए) सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर बनाए गए सेनेटाइजेशन हब में ड्राइवर-पार्टनर के तापमान की लगातार जांच की जाएगी।

Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि कैब के अंदर उन्नत स्वच्छता उपायों में राइडर और ड्राइवर-पार्टनर के बीच एयर-प्रोटेक्ट बैरियर शीट और अन्य लोगों के बीच कैब में अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी।

Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

ग्राउंड ट्रांसपोर्ट ऑफ मेक माय ट्रिप के चीफ बिजनेस ऑफिसर, परिक्षित चौधरी ने इन सुरक्षा मानकों के लिए बारे में बताते हुए कहा कि "इस साझेदारी से हम अपने उपयोगकर्ताओं को एक सहज और सुरक्षित अनुभव प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।"

Sanitised Cab Services In India: मेक माई ट्रिप ने मेरू कैब सर्विस के साथ की साझेदारी

आगे उन्होंने कहा कि "हमारे जो उपयोगकर्ता हवाई यात्रा से आएंगे, उनकी चिंता को हम दूर करेंगे, जो हवाई अड्डे पर प्री-बुकिंग के जरिए कैब को बुक कर सकते हैं। पूरी यात्रा के दौरान सवार और ड्राइवर दोनों के लिए सुरक्षा मानकों को तय किया गया है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Meru Cabs MakeMyTrip Partnership To Offer Sanitised Cab Taxi Services Across India Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 11, 2020, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X