Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने घोषणा की है कि वह मर्सिडीज-एएमजी सीरीज की कारों का निर्माण भारत में ही करेगी। मर्सिडीज-बेंज गुजरात के चाकन प्लांट में एएमजी कारों का निर्माण करना शुरू करेगी। फिलहाल, कंपनी चाकन प्लांट में एसयूवी और सेडान करें बना रही हैं। कंपनी ने बताया है कि एएमजी जीएलसी 43 पहली कार होगी जिसका उत्पादन भारत में किया जाएगा।

Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेंगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

वर्तमान में मर्सिडीज-एएमजी सीरीज में 8 कारें हैं। वहीं, भारत में कंपनी 10 कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन मॉडलों का आयात करती है। एएमजी सीरीज में एएमजी 43, 53, 63 और जीटी सीरीज कारों का उत्पादन किया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि एएमजी जीएलसी 43 कूपे मॉडल भारत में काफी पॉपुलर हो रही है और यह कार एक बड़ा ग्राहक बेस बना सकती है।

Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेंगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

आंकड़ों के अनुसार एएमजी सीरीज की कारों की बिक्री 2019 में 54 प्रतिशत बढ़ी है। एएमजी सीरीज की कारों का भारत में निर्माण होने से कंपनी इसकी कीमत में में बेहतर तरीके से नियंत्रण रख सकती है, साथ ही कार की कीमत में भी 15-20 लाख रुपये की कमी आएगी।

Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेंगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

भारत में मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 के इम्पोर्टेड मॉडल की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये। अगर इसे भारत में ही बनाया जाए तो इसकी कीमत 80 लाख रुपये हो सकती है।

Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेंगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

बता दें कि मर्सिडीज ने हाल ही में भारत में इक्यूसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। इस कार को 99.30 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह कंपनी की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, कंपनी का दावा है कि यह 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करती है।

Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेंगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

मर्सिडीज इक्यूसी को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध किया जा रहा है, जिसमे पहले चरण में दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ए-क्लास सेडान को भी उतारने की तैयारी कर रही है।

Mercedes AMG Production: अब भारत में बनेंगी मर्सिडीज एएमजी सीरीज की कारें, कीमत में होगी कटौती

ए-क्लास को इसी त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। यह कार डिजाइन के मामले में काफी हद तक एमजी ए-35 से प्रेरित होगी। कंपनी ने ए-क्लास सेडान की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes to produce AMG series cars in India details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 15:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X