Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी एक नई सेडान कार मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस-क्लास को ग्लोबल स्तर पर पेश करने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज ने एक टीजर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि इस कार का 19 नवंबर को वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।

Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

आपको बता दें कि मर्सिडीज एस-क्लास कंपनी की ऑल-न्यू अल्ट्रा लक्जरी सेडान है। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में ऑल-न्यू एस-क्लास सेडान को प्रदर्शित किया था। अब कंपनी मेबैक एस-क्लास को पूर्ण बेंचमार्क के तौर पर पेश करेगी।

Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस-क्लास में ज्यादा लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस एस-क्लास सेडान की तुलना में 18 सेंटीमीटर ज्यादा लंबा है। इस लंबे व्हील बेस के चलते पीछे की सीटों पर यात्रियों के लिए और भी ज्यादा लेग स्पेस मिलता है।

Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि एग्जक्यूटिव सीटों और चफर पैकेज का अतिरिक्त विकल्प वाहन के पीछे के कम्पार्टमेंट को मोबाइल वर्कस्टेशन में बदल देता है। कंपनी ने इस कार में कुछ एक्सक्लूसिव डिटेल्स का इस्तेमाल किया है।

Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

कंपनी ने जानकारी दी है कि इन एक्सक्लूसिव डीटेल्स में डिवाइडिंग लाइन के साथ ऑप्शनल टू-टोन पेंटवर्क, सामने की सीटों के पीछे और दोनों पीछे के यात्रियों के बीच बड़ी लकड़ी की ट्रिम लगाई गई है, जो कि एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं।

Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

यह शायद ही आश्चर्य की बात है कि मर्सिडीज सुनिश्चित कर रही है कि नई मेबैक एस-क्लास को और भी ज्यादा रियर-सीट कम्फर्ट के लिए ट्यून किया गया है। जैसे कि पीछे की सीटें काल्फ एरिया में मसाज देती है, वहीं गर्दन और कंधे के पास हीटिंग प्रदान करते हुए मसाज करती हैं।

Mercedes-MayBach S-Class Teased: मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास का टीजर जारी, वर्ल्ड प्रीमियर जल्द

फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इस कार के अन्य हाईलाइट्स और फीचर्स के बारे में इसकी लॉन्च के साथ ही खुलासा होगा, हालांकि मर्सिडीज-बेंज इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि यह कार अपने पुराने मॉडल से ज्यादा बेहतर हो।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Maybach S-Class Teased Ahead Of Its Global Premier Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X