Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज अपनी फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज ईक्यूसी 400 को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस कार पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इस कार को डीलरशिप पर देखा गया है।

Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

जानकारी के अनुसार इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके पहले ही दिल्ली के एक डीलरशिप पर इस कार को देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। टीम बीएचपी द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार की दो यूनिट डीलरशिप के बाहर खड़ी हैं।

Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

आपको बता दें कि जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की यह पहली फुली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगी। जानकारी के अनुसार मर्सिडीज ईक्यूसी 400 को कंपनी के मॉडिफाई किए गए जीएलसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

आपको बता दें कि कंपनी इस कार को इस साल अप्रैल 2020 में ही लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस कार की लॉन्च इस साल अंत तक बढ़ा दिया गया है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कंपनी की 'ईक्यू - इलेक्ट्रिक इंटेलिजेंस' इलेक्ट्रिक वाहनों के तहत आती है।

Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

कंपनी ने इस कार के आगे और पीछे दोनों एक्सेल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। यह दोनों इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर, मर्सिडीज ईक्यूसी 400 को 408 बीएचपी की पॉवर और 760 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती हैं।

Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा बताई गई है। मर्सिडीज ईक्यूसी 400 में 80 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगायी गयी है।

Mercedes EQC 400 Spotted At Dealership: मर्सिडीज ईक्यूसी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी डीलरशिप पर दिखी

यह बैटरी न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल के अनुसार करीब 445-471 किमी का रेंज प्रदान करती है। इसे सामान्य चार्जर से 11 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गयी है। डीसी चार्जर की मदद से इसे सिर्फ 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes EQC 400 Electric SUV Spotted At Dealership Expected Launch Later This Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 24, 2020, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X