मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी ऑटो-एक्सपो 2020 में वी-क्लास मार्कोपोलो लग्जरी एमपीवी को लॉन्च करेगी। भारत में वी-क्लास की लग्जरी कारों की सफलता के बाद कंपनी ने वी-क्लास के मार्कोपोलो ट्रिम को लॉन्च करने जा रही है।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

भारत में वी-क्लास एमपीवी को स्पेन से आयत किया जा रहा है। भारत में वी-क्लास मार्कोपोलो की कीमत 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

मार्कोपोलो एक कैंपर वाहन है जिसमे कैंपिंग की जरूरत के अनुसार कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहने है की यह भारत की पहली ल'ग्जरी कैंपिंग' कार है जो एक मोबाइल मिनी होम के जैसे काम करती है।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

वी-क्लास मार्कोपोलो को एडवेंचर-रोड ट्रिप और कैंपिंग के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। कार की बॉडी और स्ट्रक्चर को हर तरह के सड़क पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

यह कार फॅमिली के साथ रोड ट्रिप, एडवेंचर राइड और वीकेंड पर एक साथ कहीं बहार जाने के लिए उपयुक्त है। इस कार में एक छोटे घर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

कार में किचन टेबल, सिंक, मुड़ने वाले टेबल, बेड, रूफ टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को जरूरत के मुताबिक एक छोटे घर में बदला जा सकता है। कार में बाथरूम की व्यवस्था नहीं दी गई है।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

कार में फोल्ड होने वाले रियर सीट मिलते हैं जिन्हे खोलकर फूल साइज बिस्तर में बदला जा सकता है। कार के रूफ को भी खोलकर बिस्तर में बदला जा सकता है। इसमें रेफ्रीजिरेटर, वार्डरॉब, कपबोर्ड, पानी के लिए कनेक्शन, पिकनिक के लिए चेयर व टेबल भी दिए गए हैं।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर 4 कैलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 239 बीएचपी पॉवर और 500 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार मात्र 9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 9-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

मर्सिडीज बेंज वी-क्लास मार्कोपोलो ऑटो-एक्सपो 2020 में होगी लॉन्च

भारत में वी-क्लास मार्कोपोलो एमपीवी की टक्कर में कोई भी दूसरी एमपीवी नहीं टिकती है। टोयोटा वेलफायर और किया कार्निवल फीचर्स के मामले में मार्कोपोलो से कहीं पीछे हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में फॉक्सवैगन कैंपर कैलिफोर्निया मार्कोपोलो को टक्कर दे सकती है क्योंकि इसमें टॉयलेट और शॉवर की भी व्यवस्था है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz V-class Marco Polo India launch at 2020 Auto Expo details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X