Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज करेगी क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

मर्सिडीज-बेंज भारत में इस साल की क्लासिक कार रैली का आयोजन करने वाली है। इस कार रैली का आयोजन 13 दिसंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एन्ड में किया जाएगा। कंपनी ने रैली से संबंधित गाइडलाइन जारी करते हुए आयोजन की तिथि की घोषणा कर दी है। इस रैली में मर्सिडीज-बेंज की क्लासिक एंटीक कारों को शामिल किया जाता है।

Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज कर रही है क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

कार रैली के बारे में बात करते हुए आयोजक ने बताया कि यह रैली भारत में आयोजित सातवीं रैली होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस साल के मर्सिडीज रैली का थीम कुछ अलग होने वाला है। इस रैली में कंपनी की पुरानी कारों की झलक मिलेगी इसलिए इस रैली को 'ए रैली ऑफ रेसिलिएंस' कहा जा रहा है।

Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज कर रही है क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

इस रैली में मर्सिडीज-बेंज की बेहतरीन पुरानी क्लासिक करें शामिल होंगी। जिससे लोगों को कंपनी के महान इतिहास को जानने का मौका मिलेगा। आयोजक का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज की कारें इंजीनियरिंग का नायाब नमूना हैं।

Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज कर रही है क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

मर्सिडीज-बेंज दुनिया की ऐसी कुछ कंपनियों में शुमार है जिन्होंने कारों की इंजीनियरिंग का विकास किया और उसे दुनियां के सामने पेश किया। कंपनी ने शुरुआत से ही क्वालिटी और परफॉरमेंस को सबसे ऊंचा स्थान दिया है। इसलिए इसकी कारें आज भी जब सड़कों पर निकलती है तो लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाती है।

Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज कर रही है क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

आयोजन ने बताया कि दिसंबर में एक व्यापक कार रैली के लिए कंपनी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र सरकार से अनुमति ले ली है और सभी तरह के लाइसेंस और परमिट भी जारी कर दिए गए हैं। रैली के दौरान कोरोना से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इस रैली में कारों एंट्री सीमित है इसलिए कारों की अत्यधिक बुकिंग नहीं की जाएगी।

Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज कर रही है क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

रैली में 1996 से पहले उत्पादन में आयी मर्सिडीज कारों को शामिल किया जा रहा है। ऐसे कारों को भी शामिल किया गया है जिन्हें चलाने की परमिट आरटीओ द्वारा दी गई है और जिनकी लाइफ साइकिल अभी बची हुई है।

Mercede-Benz Classic Car Rally: मर्सिडीज-बेंज कर रही है क्लासिक कार रैली का आयोजन, जानें कब

कंपनी ने रैली में शामिल होने वाली कुछ कार मॉडलों के नाम की लिस्ट भी जारी की है जिसमे आर129 एसएल क्लास, आर170 एसएलके क्लास, डब्ल्यू140 एस क्लास, डब्ल्यू 124ई क्लास समेत अन्य कई मॉडलों की कर शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz upcoming car rally in Mumbai. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 14, 2020, 10:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X