मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की 6,694 फीट की ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

मर्सिडीज बेंज युनिमॉग ने अपने आपको दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ रोडर ट्रक में शामिल कर लिया है। बता दें कि मर्सिडीज के इस ट्रक ने किसी अन्य वाहन के मुकाबले सबसे ज्यादा ऊंचाई तक का सफर तय किया है।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

मर्सिडीज बेंज युनिमॉग के एक जोड़े को ओजोस डेल सलाडो ज्वाला मुखी पर चढ़ाई के लिए भेजा गया था। बता दें कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत है, जो कि चिली के अटाकामा रेगिस्तान में है।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

मर्सिडीज बेंज युनिमॉग ने इस पर्वत पर समुद्र तल से 6,694 मीटर (21,962 फीट) तक चढ़ाई की है। आपको बता दें कि इस सक्रिय ज्वालामुखी की कुल ऊंचाई 6,893 मीटर यानि करीब 22,615 फीट है।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

इससे पहले मर्सिडीज बेंज युनिमॉग ने अलास्का के डेनाली पर्वत पर 20,308 फीट और तंजानिया के किलिमन्जारो पर्वत पर 19,341 फीट तक चढ़ाई की थी। इन दोनों पर्वतों पर चढ़ाई करने से इस ट्रक को यह रिकॉर्ड बनाने में काफी मदद मिली है।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मर्सिडीज बेंज युनिमॉग ने क्लार्कसन, हेमंड और मे की तिकड़ी को भी अटाकामा रेगिस्तान में हरा दिया। बता दें कि इस तिकड़ी ने 17,200 फीट तक का सफर तय किया था।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

लेकिन उन्हें इस ऊंचाई से वापस आना पड़ा क्यों कि इतनी ऊंचाई पर उनके और उनके वाहन के लिए ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी। बता दें कि किसी रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए इतनी ऊंचाई पर चढ़ाई नहीं की गई।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

असल में 10 लोगों के एक समूह ने युनिमॉग का इस्तेमाल पर्वत पर ज्यादा से ज्यादा ऊंचाई पर जाने के लिए किया, जिससे सबसे ऊंची जगह पर चार रेडियो ट्रांसमीटर लगा सके।

मर्सिडीज-बेंज युनिमॉग ने की सबसे ज्यादा ऊंचाई तक चढ़ाई, बनाया विश्व रिकॉर्ड

इन ट्रांसमीटर की मदद से आपातकालीन स्थिति में वहां जाने वाले पर्वतारोही और खोजकर्ता रेडियो संपर्क कर सकते है। इसके अलावा इन युनिमॉग ट्रक को मर्सिडीज बेंज के द्वारा खासतौर पर मॉडिफाई किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz Unimog 6694 meter altitude world record, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X