Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 नए ईक्यू माॅडल, जानें

मर्सिडीज-बेंज अपने इलेक्ट्रिक कार ईक्यू के 6 नए मॉडलों को 2022 के अंत तक उतरने वाली है। मर्सिडीज ने इस साल शुरुआत में खुलासा किया था है कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाएगी। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है। कंपनी इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च करेगी।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस सेडान कंपनी के एस-क्लास सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा और इसे ईक्यू सीरीज में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस का निर्माण जर्मनी के स्प्रिंगफील्ड के प्लांट में किया जाएगा और इसे 2021 के शुरूआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

इसके बाद मर्सिडीज-बेंज जीएलए आधारित इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जो जर्मनी में रैस्टैट प्लांट और चीन में बीजिंग प्लांट में बनाई जाएगी। इसके अलावा ईक्यूबी का भी निर्माण बीजिंग और हंगरी प्लांट में किया जाएगा।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

आखिरी मॉडल जो 2021 के अंत तक बिक्री पर जाने की उम्मीद है, वह ईक्यूई है जो ई-क्लास सेडान पर आधारित होगा और इसे जर्मनी में ब्रेमेन प्लांट में बनाया जाएगा जबकि बीजिंग में भी इसका निर्माण किया जाएगा।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

अब कंपनी 2022 तक आठ मॉडल भी पेश करेगी और इन मॉडलों का निर्माण मौजूदा कंबशन इंजन संचालित मॉडल के साथ किया जाएगा। वास्तव में, मर्सिडीज-बेंज उन्हें मौजूदा मॉडल रेंज में एक अलग संस्करण के रूप में पेश कर सकती है।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यू रेंज में इलेक्ट्रिक एसयूवी 'ईक्यूसी' को भारत में अक्टूबर में ही लॉन्च किया है। इसे 99.30 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह कंपनी व देश की पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, कंपनी का दावा है कि यह करीब 400 किलोमीटर से अधिक का रेंज प्रदान करती है।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

हाल ही में कंपनी ने इसके ऑन-बोर्ड चार्जर को 11 kW फास्ट चार्जर में अपग्रेड कर दिया है। पुराने चार्जर से यह कार 11 घंटे में चार्ज होती थी लेकिन नए चार्जर से 7.30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। चार्जर अपग्रेड से अब मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को घर में ही फास्ट चार्ज किया जा सकेगा।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में 80 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे 7kW के चार्जर से चार्ज करने में करने में 11 घंटे का समय लगता था। 11 kW के चार्जर से यह कार महज 7.30 मिनट में ही 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

कंपनी ने जुलाई-सितंबर के बीच दुनिया भर में 45,000 से अधिक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बिक्री की है। सिर्फ सितंबर में कंपनी ने 2,500 ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में 5 फुल इलेक्ट्रिक और 20 प्लगइन हाइब्रिड कारें हैं।

Mercedes EQ Launch Plans: मर्सिडीज-बेंज 2022 तक लाॅन्च करेगी 6 ईक्यू माॅडल, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को मॉडिफाइड जीएलसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में 80 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों को उर्जा प्रदान करती है, यह कार 408 बीएचपी की पॉवर और 760 न्यूटर मीटर का कंबाइंड पॉवर आउटपुट प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz to launch six new EQ models by 2022. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 19, 2020, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X