Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जाने

कोरोना महामारी के कारण साधारण कारों के साथ लग्जरी कारों के मार्केट पर भी असर पड़ा है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज घोषणा की है कि कंपनी ने 2020 के पहले छःमाही (जनवरी-जून) में 2948 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल कंपनी ने नौ महीनों की अवधि में 9,915 यूनिट कारें बेची थीं।

Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जानें

2019 में कंपनी की कुल कारों की बिक्री 10,000 यूनिट तक पहुंच गई थी। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण सिर्फ कारों की बिक्री ही नहीं उत्पादन भी प्रभवित हुआ है। मर्सिडीज के चाकन प्लांट में कारों का उत्पादन भी कई दिनों तक बाधित रहा और पुणे में कोरोना वायरस के फैलने से अब तक उत्पादन नियमित रूप से शुरू नहीं हुआ है।

Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जानें

पुणे और मुंबई देश के ऐसे शहर हैं जहां कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे अधिक है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेनेक ने कहा कि कंपनी सभी चुनौतियों का सामना करते हुए उत्पादन और बिक्री में संतुलन बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जून में लॉकडाउन समाप्त होने से बिक्री में इजाफा हुआ है जो आगे भी जारी रहेगा।

Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जानें

उन्होंने आगे बताया कि बाजार की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। बिक्री में गिरावट से परिचालन लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि, बाजार में धीमी गति से सुधार के कयास लगाए जा रहे हैं, अगले साल के पहले तिमाही के बाद बिक्री में सामान्य गति से वृद्धि हो सकती है।

Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जानें

कंपनी ने एक रिपोर्ट में अपने बिक्री के आंकड़ों की जानकारी दी है, जिसके अनुसार जून 2020 में कुल वाहन बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 57 प्रतिशत है जबकि हाल ही में लॉन्च हुए मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कुल बिक्री का 22 प्रतिशत है।

Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जानें

बिक्री के आंकड़ों के अनुसार मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, ई-क्लास और जीएलएस जैसी कारों की अच्छी बिक्री हुई है। भारत में आने वाले महीनों में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलए और ए-क्लास लिमोजीन को भी उतारा जा सकता है।

Mercedes-Benz Sales Report Jan-June 2020: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जारी की छःमाही सेल्स रिपोर्ट, जानें

कंपनी ने हाल ही में जर्मनी के स्टुटगार्ट में एक डिजिटल कार्यक्रम के दौरान नई एस-क्लास का खुलासा किया है। नई मर्सिडीज एस-क्लास कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह कार एमबीयूएक्स और हेड्स-अप-डिस्प्ले जैसे आधुनिक तकनीक से लैस की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz sales register 2948 units first-half 2020 report. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 11, 2020, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X