Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

भारत में सरकार ने कार चालकों और उसमें बैठने वाले पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कुछ स्टैंडर्ड सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं। इन सुरक्षा नियमों के लागू होने के बाद सभी कार निर्माता कंपनियां इन्हें अपनी कारों में इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन कुछ कंपनियां ने सुरक्षा गियर्स पर भी ध्यान दे रही हैं।

Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने घोषणा की है कि कंपनी की साल 2021 में आने वाली नेक्स्ट-जनरेशन लग्जरी सेडान मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास में रियर-पैसेंजर सीट के लिए एयरबैग्स दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की पहली कार होगी जिसमें रियर-सीट एयरबैग होंगे।

Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने अपनी 2021 एस-क्लास सेडान का खुलासा 2 सितंबर को किया था। कार निर्माता कंपनी ने इस कार के बारे में समय-समय पर जानकारियां साझा की हैं। इस कार के बारे में ताजा जानकारी रियर सीट एयरबैग को लेकर सामने आई है।

Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

इस फीचर के बारे में कंपनी का कहना है कि एस-क्लास में यह फीचर तकनीक और सुरक्षा के मामले में एक बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि मर्सिडीज एस-क्लास में लगाए गए इन एयरबैग को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सामने से कार की टक्कर होने पर पिछले यात्रियों की सुरक्षा करता है।

Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

इसके साथ ही इस कार में चाइल्ड सीट्स, ऑप्शनल बेल्ट बैग और इनफ्लेटेबल सीट बेल्ट का विकल्प दिया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज द्वारा जारी एस-क्लास सेडान की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रियर-सीट एयरबैग को फ्रंट सीट के पिछले हिस्से में लगाया गया है।

Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है रियर-सीट एयरबैग को यू-शेप में रखा गया है, जिस तरह से क्रिकेट में विकेट कीपर के ग्वस होते हैं। कंपनी का कहना है कि एयरबैग के इस आकार की वजह से पैसेंजर की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा हो सकेगी।

Rear Seat Airbags: रियर सीट एयरबैग वाली यह होगी दुनिया की पहली कार, जानें कब होगी लॉन्च

आपको बता दें कि कंपनी ने इस माह की शुरुआत में ही एस-क्लास का टीजर जारी किया था, जिसमें इस कार के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ था। बता दें कि इस कार में पांच स्क्रीन दी गई हैं। दो स्क्रीन अगले पैसेंजर और बाकी 3 स्क्रीन रियर पैसेंजर के लिए दी गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz S Class To Be World’s First Car With Rear Seat Airbags Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 25, 2020, 13:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X