Mercedes-Benz MBUX System Update: मर्सिडीज की कार बताएगी कहां है कोरोना जांच केंद्र, मिला यह अपडेट

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज अब अपने सभी कारों में कोरोना जांच केंद्रों के लोकेशन की जानकारी देगी। कंपनी भारत में बेचे जाने वाले सभी कारों में एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करती है जिसमे अब कोरोना जांच केंद्रों से संबंधित जानकारी भी मिलेगी।

Mercedes-Benz MBUX System Update: मर्सिडीज की कार बताएगी कहां है कोरोना जांच केंद्र, मिला है यह अपडेट

इसके लिए मर्सिडीज ने भारतीय कंपनी 'मैप माय इंडिया' से साझेदारी की है। यह कंपनी मैप और लोकेशन से संबंधित रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराती है। एमबीयूएक्स तकनीक से लैस सभी मर्सिडीज-बेंज कारों में नया अपडेट दिया जा रहा है।

Mercedes-Benz MBUX System Update: मर्सिडीज की कार बताएगी कहां है कोरोना जांच केंद्र, मिला है यह अपडेट

हाल ही में लॉन्च हुए तीसरे जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कूपे में एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इस फीचर का अपडेट भी पहले से मिल रहा है। पुराने जीएलसी और जीएलसी कूपे में भी जल्द ही यह फीचर अपडेट दे दिए जाएगा।

Mercedes-Benz MBUX System Update: मर्सिडीज की कार बताएगी कहां है कोरोना जांच केंद्र, मिला है यह अपडेट

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी मनु साले ने बताया कि यह गर्व की बात है कि कोरोना काल में कोअन्य इस नए इनोवेशन को लेकर आई है। इससे ने केवल लोगों को जांच केंद्र ढूंढने में आसानी होगी बल्कि समय पर भी कोरोना का जांच सुनिश्चित हो सकेगा।

Mercedes-Benz MBUX System Update: मर्सिडीज की कार बताएगी कहां है कोरोना जांच केंद्र, मिला है यह अपडेट

उन्होंने बताया कि कोरिया में कार के जीपीएस और मैपिंग तकनीक लोगों को मास्क और रेस्पिरेटर केंद्र भी ढूंढ़ने में मदद कर रहे हैं। मई में मैप माय इंडिया ने व्यवसायों को लॉकडाउन के बाद सुरक्षित रूप से काम शुरू करने के लिए कोविड-19 टूल लॉन्च किया था और राष्ट्र भर में कोरोनो वायरस से प्रभावित इलाकों के बारे में आम जनता को जागरूक कर रही है।

Mercedes-Benz MBUX System Update: मर्सिडीज की कार बताएगी कहां है कोरोना जांच केंद्र, मिला है यह अपडेट

मैप एपीआई, लोकेशन-आधारित एनालिटिक्स और जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली), नेविगेशन और रूट प्लानिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, बेड़े और क्षेत्र कार्यबल प्रबंधन जैसे नए उपकरण लोगों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या वाले क्षेत्रों से बचने में मदद करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz India updates MBUX infotainment system with corona test centre location. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 29, 2020, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X