Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज एक नए इंफोटेनमेंट सिस्टम को पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार आने वाली 7 जनवरी 2021 को इस इंफोटेनमेंस सिस्टम को पहली बार पेश किया जाएगा। लेकिन इसके पहले ही कंपनी ने इस इंफोटेनमेंट सिस्टम का टीजर जारी किया है।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने इस इंफोटेनमेंट सिस्टम का नाम हाइपरस्क्रीन रखा है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक फुल लेंथ डिस्प्ले होने वाली है, जो कार पूरे डैशबोर्ड को अंत तक कवर करेगी।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

माना जा रहा है कि इस इंफोटनमेंट सिस्टम की स्क्रीन अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन होने वाली है, जिसे मर्सिडीज अपनी नई कारों में इस्तेमाल करेगी। कंपनी इस स्क्रीन को अपनी आगामी एस-क्लास के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में दे सकती है।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने अपनी एस-क्लास सीरीज के हर वैरिएंट में अपनी नई विकसित तकनीकों का इस्तेमाल सबसे पहले किया है। कंपनी ऐसा तभी से करती आ रही है, जब एस-क्लास को आधिकारिक नाम भी नहीं दिया गया था।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

ध्यान देने वाली बात यह है कि नई हाइपरस्क्रीन मर्सिडीज का लेटेस्ट एमबीयूएक्स इंटरफ़ेस संचालित करेगा, जो कि इस मामले में बड़े पैमाने पर डिस्प्ले का लाभ उठाने के लिए ही डिजाइन किया गया है।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

हाइपरस्क्रीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि कार के अंदर इन्फोटेनमेंट, कम्फर्ट और वाहन के फंक्शन के संचालन और परफॉर्मेंस को एक नए स्तर पर ले जाती है।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

मर्सिडीज का कहना है कि यह डिस्प्ले यूनिट पूरे वाहन की भावनात्मक बुद्धि का प्रतिनिधित्व करती है और इसके साथ ही नई चीजे सीखने में भी अत्यधिक सक्षम है। यह ड्राइवर और यात्रियों के डिजिटल अनुभव को बढ़ा देती है।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

ईक्यूएस कंपनी की एक इलेक्ट्रिक एस-क्लास कार है और मर्सिडीज-बेंज की इस नई तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के लिए बिल्कुल सही है। एमबीक्यू हाइपरस्क्रीन ईक्यूएस मॉडल के डिजिटल कोर के तौर पर काम करेगी।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

फिलहाल इस डिजिटल डिस्प्ले के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन इसके बारे में सारी जानकारी मर्सिडीज-बेंज डिजिटल शोकेस के दौरान साझा करेगी, जो कि आने वाली 7 जनवरी 2021 को होने वाला है।

Mercedes-Benz Hyperscreen Display Teaser: मर्सिडीज ने हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले का टीजर किया जारी

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए पेश करने वाली है। कंपनी इस कार को 20 जनवरी, 2021 को ग्लोबल स्तर पर पेश करेगी। नई ईक्यूए कंपनी की जीएलए एसयूवी पर आधारित है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz Hyperscreen Infotainment System Teaser Out Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X