Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। हाल ही में कंपनी ने इसके ऑन-बोर्ड चार्जर को 11 kW फास्ट चार्जर में अपग्रेड कर दिया है। पुराने चार्जर से यह कार 11 घंटे में चार्ज होती थी लेकिन नए चार्जर से 7.30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। चार्जर अपग्रेड से अब मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को घर में ही फास्ट चार्ज किया जा सकेगा।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में 80 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे 7kW के चार्जर से चार्ज करने में करने में 11 घंटे का समय लगता था। 11 kW के चार्जर से यह कार महज 7.30 मिनट में ही 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें दुनिया भर में काफी प्रचलित हो रही हैं।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

कंपनी ने जुलाई-सितंबर के बीच दुनिया भर में 45,000 से अधिक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की बिक्री की है। सिर्फ सितंबर में कंपनी ने 2,500 ईक्यूसी इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में 5 फुल इलेक्ट्रिक और 20 प्लगइन हाइब्रिड कारें हैं।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को मॉडिफाइड जीएलसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में 80 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों को उर्जा प्रदान करती है, यह कार 408 बीएचपी की पॉवर और 760 न्यूटर मीटर का कंबाइंड पॉवर आउटपुट प्रदान करती है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 445-471 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक में 8 साल का बैटरी कवर, 5 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, 5 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर सर्विस पैकेज तथा 5 साल का मोबिलो सर्विस दिया गया है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक को आने वाले समय में देश के कई नए शहरों में उतारा जाएगा।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी में अब मिलेगा 11 kW फास्ट चार्जर, जानें

मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक को पहले फेज में सिर्फ छह शहरों में उपलब्ध किया गया है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद शामिल हैं। इसके लिए देश के 48 शहरों में 100 से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz EQC updated with 11 kW fast charger. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 16:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X