Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी है दमदार ऑफरोडर, देखें नया वीडियो ऐड

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसूयवी के लग्जरी फीचर्स के साथ कई तरह के रास्तों में चलने की क्षमताओं के कारण यह चर्चा में बनी हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि ईक्यूसी मर्सिडीज की महंगी कारों का विकल्प हो सकती है। मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूसी के ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को दिखाने के लिए एक वीडियो ऐड जारी किया है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी है दमदार ऑफरोडर, देखें नया वीडियो ऐड

इस वीडियो में वेकबोर्ड की वर्ल्ड चैंपियन सने मीजेर को मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के पीछे सर्फिंग करते दिखाया गया है। वीडियो में ईक्यूसी उथले पानी पर चलते दिखाया गया है। वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि यह कार किसी फ्यूल पर चलने वाली ऑफ रोड कार से कम नहीं है और वास्तव में कई तरह के रास्तों पर चल सकने में सक्षम है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी है दमदार ऑफरोडर, देखें नया वीडियो ऐड

दरअसल, लोगों में इलेक्ट्रिक कार के पॉवर और परफॉरमेंस को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि इलेक्ट्रिक कारें कम पॉवर वाली होती हैं और सामान्य कारों के जैसे ऑफ-रोड में नहीं चलाई जा सकती हैं।

हालांकि, कंपनी ने इस ऐड के जरिये ईक्यूसी की क्षमताओं पर उठ रहे हर सवाल को झुठला दिया है। ऐड में कंपनी ने साबित किया है कि यह कार किसी अन्य ऑफ-रोड कार से कम नहीं है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी है दमदार ऑफरोडर, देखें नया वीडियो ऐड

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी साधारण सड़कों के साथ ऑफ-रोड में भी काफी आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें लगाया गया डुअल इलेक्ट्रिक मोटर 408 बीएचपी की पॉवर और 760 न्यूटर मीटर का कंबाइंड पॉवर आउटपुट प्रदान करता है। यह पॉवरट्रेन कार को किसी भी रास्ते में चलने के लिए सक्षम बनाता है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी है दमदार ऑफरोडर, देखें नया वीडियो ऐड

कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 445-471 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है। मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है।

Mercedes-Benz EQC: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी है दमदार ऑफरोडर, देखें नया वीडियो ऐड

मर्सिडीज ईक्यूसी इलेक्ट्रिक को भारत में 8 साल का बैटरी कवर, 5 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी, 5 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर सर्विस पैकेज तथा 5 साल का मोबिलो सर्विस दिया गया है। फिलहाल, इस कार को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz EQC new video advertisement shows off roading capabilities. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 25, 2020, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X