मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक ब्रांड ईक्यू को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

मर्सिडीज बेंज ने अपने इलेक्ट्रिक ब्रांड ईक्यू को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया ब्रांड मर्सिडीज ईक्यू, भविष्य की मोबिलिटी के लिए एक बड़ा कदम है।

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक ब्रांड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

कपंनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी को भारत में भी लॉन्च करेंगे। आपको बता दें कि मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी को भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल माह में लॉन्च किया जाएगा।

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक ब्रांड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

मर्सिडीज बेंज ईक्यू को कंपनी के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वैंक और मर्सिडीज बेंज इंडिया के वीपी सेल्स और मार्केटिंग हेड संतोष इयर ने भारत में लॉन्च किया है। इस ब्रांड का लॉन्च कार्यक्रम कंपनी की पुणे स्थित यूनिट में रखा गया था।

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक सब-ब्रैंड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

कार्यक्रम के दौरान मार्टिन श्वैंक ने कहा कि "हम मर्सिडीज बेंज ईक्यू के साथ एक आलीशान इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भारत में पेश कर रहे है। हमारा ईक्यू ब्रांड, भारत में एक सतत लग्जरी का एक मजबूत स्तंभ साबित होगा।"

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक ब्रांड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

उन्होंने कहा कि "हमें लगा कि भारत में मर्सिडीज ईक्यू को पेश करने का यह सही समय है और भारत में हमारा पहला उत्पाद मर्सिडीज ईक्यूसी ईवी होगा। हमें उम्मीद है कि ईक्यू ब्रांड भारत में हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर तय किये गए लक्ष्य के लिए मजबूत नींव साबित होगा।"

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक सब-ब्रैंड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

उन्होंने कहा कि "ईक्यू की लॉन्च के साथ हम लोगों को यह बताना चाहते है कि मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ कदम बढ़ा दिए है। हम ईक्यू ब्रांड के जरिए एक ऐसा माहौल बनाना चाहते है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भरोसेमंद, आसान और रोमांचक हो।"

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक ब्रांड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

मर्सिडीज बेंज की ईक्यूएस की बात करें तो इस कार को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के जरिए भारत में आयात किया जाएगा। इसलिए अनुमान है कि इस कार में वही फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसके ग्लोबल वैरिएंट में मौजूद है।

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक सब-ब्रैंड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

इसके फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी को इलेक्ट्रिक दो मोटरों से ताकत मिलती है। इस कार में 80 किलोवॉट आवर की लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है।

मर्सिडीज बेंज ने इलेक्ट्रिक सब-ब्रैंड “ईक्यू” को भारत में किया लॉन्च, जाने कौन सी होगी पहली कार

इसकी मोटर 402 बीएचपी का पॉवर और 765 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस कार को एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की लंबी रेंज मिल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz Electric Brand EQ launched EQC SUV unveiled in india, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X