Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

मर्सिडीज-बेंज भारत में एएमजी 53 सीरीज की पहली जीएलई कूपे को लॉन्च करने वाली है। यह कार भारत में 23 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने लॉन्च के पहले इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह चौथे जनरेशन की जीएलई है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार वैरिएंट में उपलब्ध है। एएमजी जीएलई 53 कूपे को जनवरी 2020 में पेश किया गया था।

Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

यह एक कूपे कार है इसलिए इसमें स्लोपिंग रूफ दिया गया है जो पीछे की तरफ टेल सेक्शन से मिल जाता है। जीएलई 53 कूपे, स्टैंडर्ड जीएलई के बॉक्सी डिजाइन से बिलकुल अलग है। जीएलई कूपे में कार के फ्रंट में पैनअमेरिकाना ग्रिल के साथ आगे स्पोर्टी बंपर दिया गया है जो काफी शानदार है।

Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

कार के अंदर ब्लैक और रेड टोन में स्पोर्टी सीट दिए गए हैं जो आरामदायक होने के साथ एक बेहतर ड्राइविंग पोजीशन प्रदान करते हैं। कार को अंदर से स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें थ्री-स्पोक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

इंजन की बात की जाए तो, जीएलई कूपे में 3.0 लीटर का इनलाइन एएमजी-ट्यून्ड इंजन लगाया गया है जो 435 bhp पॉवर और 520 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में 48वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है जो 22 bhp पॉवर और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

कन्वेंशनल इंजन के साथ हाइब्रिड इंजन के कारण यह कार जीएलई मॉडल के अन्य कारों के मुकाबले अधिक पावरफुल है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जबकि यह कार 0-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 5.3 सेकंड में पकड़ सकती है।

Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

एएमजी जीएलई 53 कूपे में 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह कार स्टैंडर्ड तौर पर 4-व्हील ड्राइव है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव राइड कंट्रोल, एयरमैटिक सस्पेंशन दिया गया है। इस कार में एक एडिशनल डिफ्यूजर भी दिया गया है।

Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe: मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूपे 23 सितंबर को होगी लॉन्च

कीमत की बात करें तो, एएमजी 43 सीरीज की कीमत भारत में 99.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एएमजी जीएलई 53 कूपे की कीमत पुराने वैरिएंट से अधिक होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe launch on 23 September details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 8, 2020, 11:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X