Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

मर्सिडीज-एमजी ने जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार का खुलासा कर दिया है। यह कार मर्सिडीज-एमजी जीटी सीरीज की सबसे पॉवरफुल वी8 इंजन वाली कार है। मर्सिडीज-एमजी ब्लैक सीरीज का ढांचा कार्बन फाइबर से बनाया गया है इसलिए इसका वजन अन्य जीटी मॉडलों के मुकाबले कम है।

Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

कार का बोनट, रूफ, टेल गेट, ट्रांसमिशन माउंट, ड्राइव शाफ्ट जैसे पुर्जे और ढांचे कार्बन फाइबर से बनाये गए हैं इसलिए इनका वजन काफी हल्का है। जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार में हल्के वजन के फोर्ज अलॉय व्हील भी लगाए गए हैं। यह कार मर्सिडीज जीटी 3 और जीटी 4 रेसिंग कार के जैसी दिखती है।

Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

जीटी ब्लैक सीरीज के इंटीरियर को पूरी तरह से अपडेट किया गया है। इंटीरियर में लेदर और मिक्रोफाइबर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसमें मैट ब्लैक कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। कार की सीटों और स्टीयरिंग व्हील पर ऑरेंज और ब्लैक कलर की स्टिचिंग की गई है।

Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

इस कार में वैकल्पिक तौर पर कार्बन फाइबर फिनिश वाले बकेट सीट भी लगाए जा सकते हैं। कार के साथ ट्रैक पैकेज दियाजा रहा है जिसमे टाइटेनियम रोल ओवर प्रोटेक्शन, अग्निशामक और चार सीट बेल्ट दिए जा रहे हैं।

Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक में 4.0 लीटर का वी8 इंजन लगाया गया है जो 730 bhp पॉवर और 800 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। कार का इंजन पिछले पहियों को पॉवर प्रदान करता है।

Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

यह स्पोर्ट्स कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमाटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि 0-200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 9 सेकंड लगते हैं। कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Mercedes AMG GT Black Series Unveiled: मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक सीरीज स्पोर्ट्स कार हुई पेश

मर्सिडीज-एमजी जीटी ब्लैक बाजार में मैक्लरेन 600एलटी और पोर्श 911 जीटी2 आरएस से मुकाबला करेगी। फिलहाल, यह कार यूरोप के बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। भारत में इस कार को लॉन्च करने की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-AMG GT Black Series sports car unveiled features, specifications, details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X