Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 76.70 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे कंपनी की भारत में उत्पादित की जाने वाली एएमजी है, पहले इसे भारत में निर्यात किया जाता था।

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

मर्सिडीज एएमजी के तहत कंपनी परफोर्मेंस कारों की बिक्री करती है और पहली बार मेड इन इंडिया परफोर्मेंस कार को भारत में उतारा गया है, इससे लागत में कमी आएगी। इसे कम्प्लीटली नाक्ड डाउन यूनिट के रूप में लाया जाएगा और चाकन, पुणे में असेम्बल किया जाएगा।

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप व वेबसाईट पर जाकर की जा सकती है। इस कार की डिलीवर जल्द ही शुरू की जा सकती है। मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे की बात करें तो इसमें एएमजी स्पेसिफिक ग्रिल 15 फिन के साथ दिया गया है।

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

साथ ही नई डिजाईन वाली एलईडी हाई परफोर्मेंस हेडलैंप दिया गया है। इसमें 19 इंच के व्हील स्टैण्डर्ड रूप से एएमजी लेटरिंग के साथ दिया जाना है। पीछे हिस्से में चौड़ा एप्रन, डिफ्यूजर, दो राउंड ट्विन टेलपाइप दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है।

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

साइड हिस्से में इसके कूपे डिजाईन को देखा जा सकता है जिस वजह से यह लोगों का ध्यान खींचती है। कुल मिलाकर यह एक आकर्षक लुक देती है। इंटीरियर की बात करें तो मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे में स्पोर्ट सीट, लेदर व रेड स्टिचिंग के साथ दिए गये हैं। इसमें नया एमबक्स 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

साथ ही टचपैड, एएमजी पेर्फोमेंस स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रश्ड अल्युमिनियम पैडल शिफ्टर दिया गया है। इसके साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कई ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ड्राईवर व पैसेंजर सीट, मेमोरी फंक्शन के साथ दिया गया है।

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे में 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 39 बीएचपी का पॉवर व 520 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें ब्रांड की 4मेटिक सिस्टम स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है, यह एक आल व्हील ड्राइव वाहन है।

Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched: मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 76.70 लाख रुपये

यह कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है तथा इसकी अधिकतम गति 250 किमी/घंटा है। मर्सिडीज एएमजी जीएलसी43 कूपे भारतीय बाजार में पोर्शे मैकन एस तथा बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes AMG GLC43 Coupe Launched. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 3, 2020, 13:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X