मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत में हुई पेश, जाने इंजन फीचर्स जानकारी

मर्सिडीज बेंज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन को भारत में पेश कर दिया गया है। मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन को भारतीय बाजार में एंट्री लेवल सेडान के रूप में लाया गया है, इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है।

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत पेश इंजन फीचर्स जानकारी

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन कंपंनी की एमएफए प्लेटफॉर्म पर आधारित वाहन है, कंपनी ने खासतौर पर लिमोजिन नाम जोड़ा है ताकि ए क्लास नाम की हैचबैक से अलग लग सके।

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत पेश इंजन फीचर्स जानकारी

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन को भारत में सीएलए की जगह पर लाया गया है, जसिकी बिक्री बंद हो चुकी है। ए-क्लास लिमोजिन की बिक्री भारत में कंपनी जून 2020 में शुरू कर सकती है।

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत पेश इंजन फीचर्स जानकारी

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन के डिजाइन की बात करें तो इसे एल आकार के एलईडी हेडलैंप दिए गए है, साथ ही पिछले हिस्से में भी समान आकार के स्प्लिट टेल लाइट दिए गए है।

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत पेश इंजन फीचर्स जानकारी

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन में कंपनी का एमबक्स सिस्टम तथा दो सात इंच के स्क्रीन दिए गए है, जिसमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिया गया है। ग्राहक इसे 10 इंच के स्क्रीन में भी अपडेट करा सकते है।

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत पेश इंजन फीचर्स जानकारी

इस कार में वॉइस आधारित असिस्टेंट भी दिया गया है, इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, पार्क असिस्ट सिस्टम, लेन चार्ज असिस्ट दिया गया है।

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन भारत पेश इंजन फीचर्स जानकारी

मर्सिडीज एएमजी ए-क्लास लिमोजिन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 185 बीएचपी का अधिकतम पॉवर व 221 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes AMG A-Class Limousine revealed in india. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X