कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

जापान की कार कंपनी माजदा ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं। माजदा कंपनी की स्थापना 1920 में जापान में हुई थी। उस समय इस कंपनी का नाम 'टोक्यो कॉर्क कोग्यो कंपनी' था और यह कॉर्क का निर्माण करती थी।

कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

हालांकि, कंपनी ने 1931 में पहले वाहन का निर्माण किया जो एक तीन पहिये वाली कार थी। इस कार का नाम का माजदा गो रखा गया था। समय के साथ कंपनी पूरी तरह से कार के निर्माण में उतर गई।

कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

कंपनी के कॉर्क बनाने वाली फैक्टरियों को कार निर्माण के लिए बदल दिया गया। 1970 आते-आते कंपनी ने कई मॉडलों को बाजार में उतार दिया था। इनमे से अधिकतर स्पोर्ट्स और रेसिंग करें थीं।

कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

1978 में कंपनी ने दशक की सबसे शानदार स्पोर्ट्स कार आरअक्स-7 (RX-7) को लॉन्च किया। यह कार रेसिंग के दीवानों के बीच काफी पसंद की गई थी। कंपनी ने इस कार का निर्माण 2002 तक जारी रखा था।

कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

1984 में कंपनी को माजदा मोटर्स काॅरपोरेशन के नाम से स्थापित किया गया। आरअक्स-7 की आपार सफलता के बाद कंपनी ने 1989 में एमएक्स-5 (MX-5) को लॉन्च किया।

कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

1991 में माजदा 787बी (787B) के साथ कंपनी ने ले-मैन्स रेसिंग कप जीत लिया। इसके साथ ही माजदा ले-मैन्स कप जितने वाली पहली जापानी कार कंपनी बन गई।

कॉर्क बनाने वाली इस कंपनी ने बनाया कार, पूरा किया 100 साल का सफर

आज माजदा दुनिया के सबसे स्थापित कार निर्माताओं में से एक है और वैश्विक बाजार में कई यूरोपीय और अमेरिकी कंपनियों को टक्कर देती है। आज माजदा की कारें दुनिया के 130 से अधिक देशों में बिक रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mazda Motor Corporation completes 100 years of establishment. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 7, 2020, 21:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X