Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

लग्जरी और स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी मासेराती अपनी नई एमसी20 के साथ एक नए और आधुनिक युग में प्रवेश करने जा रही है। जानकारी के अनुसार वह दिन दूर नहीं है, जब कंपनी के इस नए उत्पाद से पर्दा उठेगा और वह दिन 9 सितंबर 2020 है।

Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

मासेराती ने नई एमसी20 में मोडेना का सबसे नया मिड-इंजन इस्तेमाल किया है, जिसे मासेराती की इन-हाउस सुविधा में ग्राउंड-अप से विकसित किया गया है। मासेराती एमसी20 में बिल्कुल नया 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

कंपनी ने इस इंजन का नाम ‘नेट्टुनो' रखा है, जो कि एक इटेलियन शब्द है और इसका अर्थ नैप्च्यून है। जानकारी के अनुसार यह इंजन 7,300 आरपीएम पर 631 बीएचपी की पॉवर और 3,000 आरपीएम पर 730 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

आपको बता दें कि यह उतना ही पॉवर और टॉर्क है, जो कि एमसी12 के वी12 इंजन द्वारा उत्पन्न किया जाता है। नए वी6 पॉवरट्रेन में इलेक्ट्रिफिकेशन का भी सपोर्ट दिया गया है। जिसके चलते इस कार का एक हाइब्रिड या पीएचईवी वर्जन भी पेश किया जा सकता है।

Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

बता दें कि कंपनी फिलहाल इस कार के डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। मासेराती एमसी20 को कंपनी की विआले सिरो मेनोट्टी फेसेलिटी में बनाया जा रहा है। बता दें कि इस कार का ग्लोबल डेब्यू मई 2020 में किया जाना था।

Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

लेकिन कोरोना महामारी के चलते आगामी 9 सितंबर को इसका ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। इस फेसेलेटी को कई तरीकों से अपडेट किया गया है। नई एमसी20 को एक नया और बेहतरीन स्पोर्ट डिजाइन दिया गया है। इस कार के नाम में जहां एमसी मारेसाती कोर्स का संक्षिप्त रूप है।

Maserati MC20 World Premiere: मासेराती एमसी20 का कल होगा ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या है खास

वहीं ‘20' साल 2020 को दिखाता है, जहां मासेराती इतिहास की नई शुरुआत कर रही है। कंपनी का कहना है कि नई मासेराती एमसी20 नए दौर की पहली कार है जिसको मोडेना फर्म के अंदर बनाया गया है। नई एमसी20 कंपनी की पूरानी और सफल कार एमसी12 का अपग्रेटेड वर्जन है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maserati-mc20-global-debut-on-september-9-engine-feature-details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 8, 2020, 15:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X