Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

एमपीवी मार्किट सेगमेंट में मारुति सुजुकी एक्सएल6 काफी पॉपुलर एमपीवी है। एक्सएल6 का डिजाइन व फीचर्स मारुति अर्टिगा से प्रेरित है। मारुति एक्सएल6 अपनी क्षमता, फ्यूल एफिसिएंसी, कम्फर्ट, माइलेज, और किफायती कीमत के लिए देश में एक पॉपुलर एमपीवी कार बन चुकी है। मारुति एक्सएल6 का इंजन और डिजाइन प्लेटफॉर्म भी अर्टिगा से लिया गया है, लेकिन कम्फर्ट के मामले में एक्सएल6, अर्टिगा से एक कदम आगे है।

Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

भारत में मारुति एक्सएल6 6-सीटर वैरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि, दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में यह कार 7-सीटर वैरिएंट एक्सएल7 में उपलब्ध है और सिर्फ 7-सीटर वैरिएंट में ही बेचीं जाती है।

Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

डिजाइन के मामले में एक्सएल7, एक्सएल6 से लगभग एक जैसी ही है। हालांकि, दोनों कारों के फीचर्स कुछ मामूली अंतर भी है। दरअसल, मारुति एक्सएल7 का वीडियो सामने आया है जिसमे इस कार के डिजाइन समेत फीचर्स के बारे में जानकारी साझा की गई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सएल7 का डिजाइन एक्सएल6 के जैसा ही है। कार का ग्रिल, बंपर, हुड, हेडलाइट, टेललाइट एक्सएल6 से मिलता जुलता है। एक्सएल7 में डुअल टोन 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि एक्सएल6 के भारतीय मॉडल में 15-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा एक्सएल7 में कार के दोनों तरफ पूरी लम्बाई तक ब्लैक प्लास्टिक की लाइनिंग दी गई है जोकि एक्सएल6 से मिलती जुलती है। एक्सएल7 में भी वोल्वो की कारों से प्रेरित L आकर का टेललाइट देखने को मिलता है।

Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

एक्सएल7 और एक्सएल6 दोनों ही कारों में समान सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है, इसके डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं है। हालांकि, एक्सएल7 सीटर होने के नाते इंटीरियर में सीटिंग अरेंजमेंट में अंतर है।

Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

एक्सएल7 में एक सीट को बढ़ाने के लिए सेकंड सीट रो में बेंच सीट दी गई है जिससे सेकंड सीट में बैठने वाले लोगों को अलग आर्मरेस्ट का विकल्प नहीं मिलता है। वहीं, एक्सएल6 की बात करें तो सेकंड और थर्ड सीट रो में पायलट सीटें मिलती हैं जिसमे यात्रियों को अलग आर्मरेस्ट का विकल्प मिल जाता है।

Maruti XL7 Walkaround Video: मारुति के 7-सीटर एमपीवी एक्सएल7 का हुआ खुलासा, देखें क्या हैं फीचर्स

मारुति एक्सएल7 में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 Bhp पॉवर और 138 Nm टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 4-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। इसी इंजन का इस्तेमाल एक्सएल6 में भी किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti XL7 walkaround video features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 17, 2020, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X