Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

मारुति सुजुकी भी जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में जुट गयी है, हाल ही में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सएल5 इलेक्ट्रिक को टेस्ट करते देखा गया है। मारुति की यह इलेक्ट्रिक कार वैगनआर हैचबैक से प्रेरित है, जिसमें कई बदलाव किये गये हैं।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक को इस दौरान पूरी तरह से ढका गया था, इसे कंपनी के गुरुग्राम प्लांट के पास देखा गया है। हालांकि भले ही यह इलेक्ट्रिक वाहन जैसे नहीं लग रही है लेकिन यह वैगनआर है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

सूत्रों के अनुसार मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक में कोई एग्जॉस्ट पाइप नहीं लगा हुआ था, नीचे में एक प्लेटफॉर्म लगाया गया था ताकि बैटरी को रखा जा सके। इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील, इंटिग्रेटेड इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम तथा अधिकतर एक्सटीरियर चीजें स्टैण्डर्ड मॉडल जैसा रखा गया है।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी टेल लाइट भी दिया जा सकता है। माना तो यह भी जा रहा है कि यह वैगनआर हैचबैक का प्रीमियम वर्जन भी हो सकता है तथा एक्सएल5 के नाम से मारुति नेक्सा ब्रांड के माध्यम से बेचा जा सकता है।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

हालांकि इसके इलेक्ट्रिक वाहन होने पर भी कोई शक नहीं है। यहां पर यह भी बताना जरुरी हो जाता है कि मारुति सुजुकी ने सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक व सुजुकी सोलिओ को टेस्ट करने के लिए भारत लाया है। सुजुकी सोलिओ वैगनआर के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी बड़ी मॉडल है।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

सूत्रों एक अनुसार मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक को पहले टूर (कैब) मॉडल के रूप में लाया जा सकता है। कंपनी इसे अगले साल ही भारतीय बाजार में लाने वाली है, कीमत के लिहाज से यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक हो सकती है।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी आगे आ रही है, इसके साथ ही दिल्ली जैसे जगह पर इलेक्ट्रिक वाहन नीति भी ला दी गयी है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी करने, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स आदि पर छूट प्रदान की गयी है।

Maruti WagonR XL5 Electric Spied: मारुति एक्सएल5 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें

वर्तमान में भारत में तीन इलेक्ट्रिक एसयूवी ही बिक्री कर रही है जिसमें एमजी जेडएस ईवी, टाटा नेक्सन ईवी व हुंडई कोना ईवी शामिल है। आने वाले दिनों में महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक एसयूवी ला रही है, ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पीछे नहीं रहना चाहेगी।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti WagonR XL5 Electric Spied Testing. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X