Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा भारतीय बाजार में एक बहुत लोकप्रिय कार है। आपको बता दें कि इस साल हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने इस कार का फेसलिफ्ट वैरिएंट लॉन्च किया था और कंपनी इस कार को और बेहतर बना रही है।

Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मारुति ने अपने ब्रेजा की जेन्युअन एक्सेसरीज को पेश किया है, इसके साथ इस कार में कुछ वर्चुअल अपग्रेड्स भी दिए गए हैं।

Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

इन एक्सेसरीज में ग्राहक नए एलॉय व्हील्स, सीट कवर, एडिश्नल क्रोम गार्निशिंग और यहां तक कि एक पार्किंग कैमरा भी पेश किया है। इसके अलावा ऐसा पहली बार हुआ है कि मारुति सुजुकी की कार में वायरलेस चार्जिंग एक एक्सेसरीज के तौर पर दी जा रही हो।

MOST READ: नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग 40,000 यूनिट के पार, जून में मिली इतनी बुकिंगMOST READ: नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग 40,000 यूनिट के पार, जून में मिली इतनी बुकिंग

Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

यह वायरलेस चार्जर मारुति जेन्युअन एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा और यह चार्जर 15 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस चार्जर में ट्राई-क्वाइल डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसकी चार्जिंग को किफायती बना देता है।

Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वायरलेस चार्जर को कंंपनी ने 3,590 रुपये की कीमत पर पेश किया है और साथ ही इसकी इंस्टॉलेशन पर 410 रुपये अतिरिक्त खर्च होते हैं। कुल मिलाकर इसे अपनी मारुति ब्रेजा में लगवाने पर 4,000 रुपये का खर्च आता है।

MOST READ: बीएमडब्ल्यू जी 310 आर व जी 310 जीएस टेस्टिंग के दौरान आईं नजरMOST READ: बीएमडब्ल्यू जी 310 आर व जी 310 जीएस टेस्टिंग के दौरान आईं नजर

Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

आपको बता दें कि कारों में वायरलेस चार्जिंग एक प्रीमियम फीचर के तौर पर दी जाती है। यह ब्रेजा जैसी कार सेगमेंट में कम ही देखने को मिलती है। हुंडई वेन्यू एकलौती सब-4 मीटर एसयूवी है, जिसके एसएक्स (ऑप्शनल) वैरिएंट में ही उपलब्ध है।

Maruti Brezza Wireless Charger: मारुति ने ब्रेजा के लिए पेश की वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज

कंपनी ने विटारा ब्रेजा की एक्सेसरीज के तौर पर इस वायरलेस चार्जर को पेश करके एक बेहतर अपग्रेड दिया है। मौजूदा समय में सभी लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनके लिए कंपनी यह एक्सेसरीज काफी लुभावनी और आरामदायक होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Vitara Brezza- Wireless Charging Accessories Price Details, Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X