Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) की गुरुग्राम प्लांट, कंपनी की पहली उत्पादन फैसिलिटी थी, जो कि पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर स्थित है। लेकिन कंपनी अब इस प्लांट से शिफ्ट करना चाहती है तथा इसकी जगह दूसरे स्थान पर प्लांट खोलना चाहती है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

इसके लिए हरियाणा सरकार को मारुति सुजुकी को राज्य में तीन जगह पर जगह उपलब्ध कराई है। यह तीन जगह मानेसर, जहां पर पहले से ही कंपनी का एक प्लांट है, सोहना व सोनीपत की खार्खोड़ा है। कंपनी जहांगुरुग्राम प्लांट को छोड़ने की बात कर रही थी तो यह भी बात सामने आ रही थी कि कंपनी दूसरे राज्य में भी जगह ढूंढ रही है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

लेकिन मारुति सुजुकी के चेयरमैन ने मीडिया सूत्रों को जानकारी दी है कि 'हम दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं लेकिन हम हरियाणा के भीतर ही शिफ्ट होने वाले हैं।' कंपनी को अब यह गुरुग्राम स्थित 39 साल पुरानी प्लांट छोटी पड़ रही है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

मारुति का गुरुग्राम प्लांट करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है, हालांकि शहर बढ़ने के साथ कंपनी को इतनी जगह में काम करना मुश्किल हो रहा है। इस प्लांट से करीब 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

मारुति करीब पिछले एक साल से सरकार से प्लांट को बढ़ाने पर बात कर रही है। कंपनी करीब 700 - 1000 एकड़ के रेंज में जगह देख रही है तथा सरकार द्वारा दिए गये विकल्प पर विचार कर रही है। कंपनी के इस प्लांट से शिफ्ट करने को टाला नहीं जा सकता है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

मारुति ने बताया कि वह बड़ी जगह पर शिफ्ट होने वाले हैं। इसके साथ ही प्लांट की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही भी गुरुग्राम प्रशासन के लिए हमेशा सरदर्द बनी रहती है, शहरी क्षेत्र में होने की वजह से प्लांट को कई नियमों का पालान करना पड़ता है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

इन तीन जगह में से सोहना में सरकार ने 1300 एकड़ उपलब्ध कराए थे लेकिन साइल टेस्ट में पता चला कि उस जमीन का जल स्तर बहुत अधिक है, जो कि प्लांट लगाने के हिसाब से अच्चा नहीं है। वहीं खार्खोड़ा में भी पर्याप्त जगह उपलब्ध है।

Maruti To Quit Gurugram Plant: मारुति गुरुग्राम प्लांट से लेगी विदा, जानें कहां खोलेगी नया प्लांट

बात करें मानेसर की तो कंपनी ने 2007 में अपना यहां प्लांट खोला था तथा उसी के बगल में बहुत जगह उपलब्ध है, वह प्लाट करीब 600 एकड़ का है। आने वाले महीनों में कंपनी इसका निर्णय ले सकती है तथा जल्द ही एक नए प्लांट को खोलने की शुरुआत कर सकती है।

Source: Times Of India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti To Quit Gurugram Plant. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X